WWE में वापसी के बाद जिंदर महल के 4 संभावित प्रतिद्वंदी

जिंदर महल
जिंदर महल

साल 2016 में WWE में वापसी के बाद जिंदर महल (Jinder Mahal) लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। हालांकि इस दौरान वो WWE चैंपियन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने, लेकिन पिछले 3 साल उनके लिए जैसे करियर के सबसे बुरे दौर के रूप में गुजरे हैं, जहां वो चोटों के कारण कई-कई महीनों तक बाहर रहे।

इससे पहले जिंदर महल 26 जनवरी को WWE द्वारा भारतीय गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए गए WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) नाम के इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें और बॉलीवुड बॉयज़ की टीम को ड्रू मैकइंटायर, रिंकू सिंह और सौरव की टीम के खिलाफ हार मिली थी।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने करीब 1 साल बाद नए लुक में वापसी कर मचाया बवाल

हालिया Raw एपिसोड में उन्होंने वीर और शैंकी के साथ टीम के तौर पर वापसी की है और वापसी मैच में जैफ हार्डी को मात दी है। अब सवाल हैं कि आने वाले महीनों में महल की दुश्मनी किससे शुरू हो सकती है, इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो भविष्य में जिंदर महल के दुश्मन बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस
WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस

शेमस मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं और ये टाइटल उन्होंने WrestleMania 37 में रिडल को हराकर अपने नाम किया था। फिलहाल हम्बर्टो कारिलो उनके दुश्मन बने हुए हैं और स्थिति साफ नजर आ रही है कि इस स्टोरीलाइन का उद्देश्य शेमस को एक बेहतर चैंपियन दिखाना नहीं बल्कि कारिलो को बड़ा पुश देना है।

शेमस लंबे समय बाद सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं, इसलिए एक पूर्व चैंपियन के खिलाफ फ्यूड उन्हें बड़े चैंपियन के रूप में प्रदर्शित कर सकती है। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि महल आज तक WWE में शेमस को सिंगल्स मैचों में कभी हरा नहीं पाए हैं। मौजूदा यूएस चैंपियन के खिलाफ फ्यूड महल की वापसी को यादगार बना सकती है, वहीं साथ में वीर और शैंकी को भी मजबूत दिखाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: WWE Raw, 10 मई 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

अली

अली
अली

एक समय था जब WrestleMania 35 से पूर्व अली को फ्यूचर WWE चैंपियन के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन एक चोट ने उन्हें बड़ी उपलब्धि हासिल करने से वंचित रख दिया। वापसी के बाद वो रेट्रीब्यूशन के लीडर बने, लेकिन WWE का ये प्लान औंधे मुंह जमीन पर गिर चुका है, इसलिए रेट्रीब्यूशन का भी अब अंत हो चला है।

हालात ये हैं कि अली के पास अब ना कोई नया विरोधी है और ना कोई नई स्टोरीलाइन। अक्सर सुपरस्टार्स की वापसी नई स्टोरीलाइंस के दरवाजे खोल देती है और फिलहाल 2 एशियाई मूल के सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

ड्रू मैकइंटायर

जिंदर महल ने पिछले साल अप्रैल में चोट से उबरने के बाद वापसी की थी, तब कयास लगाए जा रहे थे कि WWE उनकी अपने रियल लाइफ फ्रेंड और उस समय WWE चैंपियन रहे ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू कर सकती है, लेकिन कुछ हफ्ते बाद ही एक बार फिर चोट के कारण महल को ब्रेक लेना पड़ा।

उस समय चाहे प्लांस को ड्रॉप कर दिया गया हो, लेकिन महल की वापसी मैच में दिग्गज जैफ हार्डी पर जीत दर्शा रही है कि उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला है। इसलिए भविष्य मैकइंटायर जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड महल को बड़ा हील सुपरस्टार बना सकती है।

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

कुछ समय पहले द हर्ट बिजनेस WWE का सबसे ताकतवर फैक्शन बना हुआ था, लेकिन चैंपियन बनने के अहंकार में बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन को खुद से अलग कर दिया है। अभी तक किसी सुपरस्टार ने चैंपियन को इस गलती के लिए सबक नहीं सिखाया है।

जिंदर महल वो सुपरस्टार बन सकते हैं, जो लैश्ले को सबक सिखाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। वो वीर और शैंकी की मदद से लगातार मैचों में जीत दर्ज कर लैश्ले और MVP के सामने ये दिखा सकते हैं कि एक फैक्शन को आखिर कैसे चलाया जाता है।

Quick Links