शील्ड पहली बार साल 2013 में रेसलमेनिया में नजर आई थी और उसके बाद से ही द शील्ड साथ मिलकर या अकेले-अकेले मैच लड़ते हुए भी 'शोज ऑफ़ शोज' में अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें अपने पहले दो रेसलमेनिया इवेंट में द शील्ड एक टीम के रूप में लडती हुई नजर आई थी और इस टीम ने रेसलमेनिया 29 में बिग शो, रैंडी ऑर्टन & शेमस और रेसलमेनिया 30 में केन & द न्यू एज आउटलॉज़ को हराने में कामयाब रही थी।
यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर से महंगे सुपरस्टार रॉब ग्रोंकोवस्कि के बारे में 5 बातें जो फैंस को जरूर पता होनी चाहिए
द शील्ड में शामिल तीनों सुपरस्टार्स रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस काफी बेहतरीन सुपरस्टार हैं और तीनों को ही डब्लू डब्लू ई(WWE) में काफी सफलता मिली है। हालांकि एम्ब्रोज अब WWE का हिस्सा नहीं है और वर्तमान में वह AEW में जॉन मोक्सली के रूप में रेसलिंग करते हैं।
इस आर्टिकल में हम द शील्ड द्वारा रेसलमेनिया में लड़े गए बेहतरीन मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।
#5 सैथ रॉलिंस vs रैंडी ऑर्टन (रेसलमेनिया 31)
WWE इस मैच को कई महीनों से बिल्ड कर रहा था इसलिए इस मैच का बेहतरीन होना लाजमी था। आपको बता दें, इस मैच में ऑर्टन बेबीफेस के रूप में उतरे थे और फैंस से भी उन्हें इस मैच के दौरान काफी सपोर्ट मिल रहा था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला था और ऐसा लग रहा था कि इस मैच का बेहतरीन तरीके से अंत होगा। और हुआ भी कुछ ऐसा ही जहां ऑर्टन ने रॉलिंस के कर्ब स्टॉम्प मूव को शानदार तरीकें से काउंटर करते हुए उन्हें RKO देकर यह मैच जीत लिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं