WWE समरस्लैम 2020 कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसे साल के दूसरे सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट का दर्जा दिया जाता है। समरस्लैम ब्रेट हार्ट vs ब्रिटिश बुलडॉग और सीएम पंक vs ब्रॉक लैसनर जैसे आइकॉनिक मैचों का गवाह रहा है।
कई लैजेंड सुपरस्टार्स इस बड़े इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन जब "मिस्टर समरस्लैम" की बात आती है तो ब्रॉक लैसनर का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। साल 2012 में WWE में वापसी करने के बाद लैसनर हर समरस्लैम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन इस साल पिछले 8 साल में ऐसा पहली बार होगा जब द बीस्ट समरस्लैम का हिस्सा नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE समरस्लैम 2020 में जरूर होनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मैच आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि लैसनर समरस्लैम इतिहास के सबसे बेस्ट परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं।
ब्रॉक लैसनर vs द रॉक (WWE समरस्लैम 2002)
साल 2002 में द रॉक WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन हुआ करते थे। लैसनर ने 2002 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर रॉक के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था। समरस्लैम के मैच के दौरान लैसनर ने रॉक के कई फिनिशर्स के खिलाफ किकआउट भी किया था।
मैच में लैसनर ने रॉक के पीपल्स एल्बो मूव को काउंटर कर जीत हासिल की थी और इस एक जीत ने उन्हें WWE के उभरते हुए स्टार्स में से एक बना दिया था।
ब्रॉक लैसनर vs सीएम पंक (WWE समरस्लैम 2013)
2013 मनी इन द बैंक में सीएम पंक को पॉल हेमन ने धोखा दिया था और उसके कुछ समय बाद एक रॉ एपिसोड में हेमन ने कहा कि वो लैसनर को कभी नहीं हरा पाएंगे। इसी कारण पंक ने समरस्लैम 2013 के लिए द बीस्ट को चैलेंज किया था।
इस मैच को द बीस्ट vs द बेस्ट की संज्ञा दी गई और ये मैच उम्मीदों पर पूरी तरह खरा भी उतरा। 25 मिनट तक चले इस मैच में हर सेकंड दिलचस्प और धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा था। अंत में लैसनर ने एफ-5 लगाकर जीत हासिल की थी।