ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस (WWE समरस्लैम 2019)
WWE एक्सट्रीम रूल्स 2019 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर ब्रॉक लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। एक्सट्रीम रूल्स से अगले रॉ एपिसोड में 10-मैन बैटल रॉयल लड़ा गया जिसमें सैथ रॉलिंस ने आखिर में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर लैसनर के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया।
स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के समय लैसनर ने रॉलिंस पर अटैक कर दिया था, इसलिए समरस्लैम में वो अपनी कमर से टेप बांधकर रिंग में उतरे थे। जैसे ही मैच शुरू हुआ, द बीस्ट ने रॉलिंस को उसी जगह प्रहार करना शुरू कर दिया जहाँ टेप बंधी हुई थी।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE समरस्लैम में जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है
लेकिन मैच के दौरान रॉलिंस ने भी कई जर्मन सुपलेक्स मूव्स को काउंटर करते हुए कर्ब स्टॉम्प लगाए थे। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मैच के अंतिम क्षणों में रॉलिंस ने लैसनर के एफ-5 को काउंटर करते हुए सुपरकिक लगाई और उसके तुरंत बाद कर्ब स्टॉम्प लगाकर जीत हासिल की थी।