WWE ड्राफ्ट 2020 के पूरे होने के बाद रॉ और स्मैकडाउन में काफी बड़े बदलाव देखे गए हैं। बड़े सुपरस्टार्स द्वारा ब्रांड बदलने के कारण नई और फ्रेश स्टोरीलाइंस की शुरुआत होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
आपको याद दिला दें कि WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी भी अब दूर नहीं है और ड्राफ्ट के बाद अगले पीपीवी के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अभी तक मैच कार्ड में केवल 3 मुकाबलों को जोड़ा गया है और खास बात ये है कि तीनों की मुकाबले सैल के अंदर लड़े जाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैं
ड्राफ्ट के कारण अगले कुछ हफ्तों में और भी नए बदलाव सामने आ सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े मैच आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें हैल इन ए सैल पीपीवी में शामिल किया जा सकता है।
द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रॉबर्ट रूड-डॉल्फ जिगलर: WWE Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप
रॉ के हालिया एपिसोड में रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस ने अपने-अपने टाइटल्स को बदल लिया था। यानी द न्यू डे अब रॉ टैग टीम और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं।
वैसे तो रूड और जिगलर ने हाल ही में द न्यू डे को उनके रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया था। लेकिन इस स्टोरीलाइन का अब कोई अर्थ नहीं रह गया है, क्योंकि दोनों टीम अलग-अलग ब्रांड्स में चली गई हैं। इसलिए संभव ही हील टीम को द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हैल इन ए सैल मैचों में अपनी जान की भी परवाह नहीं की
इनके बीच धमाकेदार टैग टीम मैच से WWE हैल इन ए सैल 2020 की शुरुआत करना कोई गलत फैसला तो बिल्कुल भी नहीं है। वैसे भी एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड को अगर खुद को बेहतर चैंपियन साबित करना है तो उनका रूड और जिगलर जैसे अनुभवी सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में शामिल होना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी कोई हैल इन ए सैल मैच नहीं लड़ा
एलेक्सा ब्लिस vs निकी क्रॉस
एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की दोस्ती पिछले कुछ समय से दुश्मनी में तब्दील होती देखी गई है। ब्लिस अब द फीन्ड की पार्टनर हैं और उन्हें रॉ में ड्राफ्ट कर दिया गया है। खास बात ये है कि निकी क्रॉस भी अब रेड ब्रांड में चली गई हैं।
आपको याद दिला दें कि क्रॉस ने कुछ समय पहले ब्लिस के कैरेक्टर में बदलाव पर सवाल उठाए थे। उन सवाल उठाने वाले सुपरस्टार्स को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। लेकिन एलेक्सा ब्लिस ने निकी से अभी तक अपना बदला पूरा नहीं किया है, जिसे वो हैल इन ए सैल पीपीवी में पूरा कर सकती हैं।
सैथ रॉलिंस vs मर्फी
जब सैथ रॉलिंस को WWE स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया तो, ऐसा लगने लगा था जैसे उनकी मिस्टीरियो फैमिली के साथ दुश्मनी समाप्त हो चुकी है। लेकिन उसके तुरंत बाद मिस्टीरियो फैमिली और मर्फी को भी ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया था।
पिछले कुछ हफ्तों में रॉलिंस और मर्फी के संबंध भी कुछ अच्छी स्थिति में नहीं रहे हैं। यहां तक कि मर्फी ने पूर्व WWE चैंपियन पर अटैक करने की कोशिश भी की थी। इस स्टोरीलाइन को नया रूप देने के लिए WWE को हैल इन ए सैल 2020 में रॉलिंस vs मर्फी मैच को जरूर बुक करना चाहिए।
कीथ ली vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE ड्राफ्ट में फैंस के नजरिए से सबसे दिलचस्प बात ये रही कि कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर सुपरस्टार्स अब WWE रॉ में आ गए हैं। इससे पहले एक एक्जीबिशन मैच में दोनों का आमना-सामना हो चुका है, जो ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था।
दोनों की दुश्मनी को दिलचस्प बनाने के लिए WWE को ली और स्ट्रोमैन के बीच धमाकेदार फ्यूड को बुक करना चाहिए। जिसकी शुरुआत हैल इन ए सैल 2020 में एक नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैच से हो सकती है।
द हर्ट बिजनेस vs द रेट्रीब्यूशन
अली के रेट्रीब्यूशन के लीडर बनने के बाद इस ग्रुप से जुड़ी चीजों में बड़े बदलाव होने तय हैं। इन दिनों द हर्ट बिजनेस के साथ उनकी दुश्मनी का एंगल धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है। WWE हैल इन ए सैल 2020 में इन 2 टीमों के बीच मैच काफी सुर्खियां बटोर सकता है।
इसके अलावा ये अली के शानदार सफर की भी शुरुआत हो सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE इस मैच को हैल इन ए सैल के लिए बुक करती है या सर्वाइवर सीरीज 2020 के लिए बचाकर रखती है।