WWE ने इस बार अपने सबसे बड़े रेसलमेनिया 36 पीपीवी को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी और वह इस इवेंट को सफल बनाने में कामयाब रही। इस बार कंपनी ने यह इवेंट कोरोना वायरस की वजह से दो दिन के लिए बुक किया था। शो की दोनों ही रात बहुत से अच्छे मैच देखने को मिले और नए चैंपियन भी देखने को मिले।इस इवेंट की दूसरी रात को ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच को ड्रू मैकइंटायर ने जीत लिया और वह पहली बार WWE चैंपियन बने है। जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच भी मैच देखने को मिला। इस मैच को कंपनी ने फायरफ्लाई फनहाउस मैच नाम दिया था और इस मैच को द फीन्ड ने जीत लिया। ब्रे वायट का यह नया गिमिक सभी रेसलिंग फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और इस वजह से कंपनी ब्रे को लगातार बड़ा पुश दे रही।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी स्टोरीज के बारें में बात करेंगे जो हम सभी रेसलिंग फैंस को रेसलमेनिया 36 पीपीवी की दूसरी रात को देखने को मिली।#5 शार्लेट फ्लेयर का NXT विमेंस चैंपियन बनना#AndNew.Once again.@MsCharlotteWWE is your #WWENXT #WomensChampion! #WrestleMania pic.twitter.com/ShdV54oXZC— WWE (@WWE) April 5, 2020रिया रिप्ली ने रेसलमेनिया 36 पीपीवी की दूसरी रात को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपनी NXT चैंपियनशिप डिफेंड की लेकिन वह इस मैच को हार गई और सभी फैंस को नई NXT विमेंस चैंपियन देखने को मिली। इस मैच को जीतकर फ्लेयर अब दूसरी बार NXT चैंपियन बन गई है।यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गयाइस मैच के लिए कंपनी ने बहुत अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की थी। यह मैच बहुत अच्छा था और फैंस को पसंद आया। शार्लेट फ्लेयर ने अभी तक रॉ एवं स्मैकडाउन ब्रांड दोनों ही ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया है। इन ब्रांड में उन्होंने अधिकतर विमेंस रेसलर्स के साथ मैच लड़े है और अब उन्हें NXT ब्रांड में भेजा जा रहा ताकि फैंस को नई स्टोरीलाइन देखने को मिले।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं