डब्लू डब्लू ई (WWE) में हम जब भी ड्रीम मैच की बात करते हैं तो फैंस हमेशा वर्तमान के टॉप सुपरस्टार और अतीत के बड़े सुपरस्टार के बीच मैच देखना चाहते हैं। इसके अलावा फैंस वर्तमान के उन रेसलर के बीच भी मैच देखना चाहते हैं, जो अब तक एक बार भी रिंग में आमने-सामने नहीं आए।
इस समय सभी WWE फैंस की नजर स्टिंग और अंडरटेकर के बीच होने वाले मैच की अफवाह पर है। लेकिन यह मैच होगा या नहीं इस बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।
यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
इस समय WWE रोस्टर में अभी तक के सबसे काबिल रेसलर है। यह रेसलर मेन रोस्टर के अलावा NXT, NXT UK और 205 लाइव ब्रांड में उपस्थित है। आज हम उन 5 ड्रीम मैच के बारे बात करेंगे जो इस समय WWE रोस्टर हमें दे सकता है।
#5 ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले
जब बॉबी लैश्ले WWE रोस्टर में 2007 के दौरान मेन इवेंट मैच का हिस्सा थे तब लैसनर WWE छोड़ कर जा चुके थे। इस वजह से इन दोनों के बीच कोई मैच नहीं हुआ लेकिन पिछले साल के रेसलमेनिया में बॉबी लैश्ले जब वापस आए तो फैंस ने उसी समय से इस ड्रीम मैच का इंतजार करना शुरू कर दिया था।
WWE में वापस आने के बाद बॉबी लैश्ले ने सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ा और इन दोनों के मैच को फैंस ने बहुत पसंद किया। इसी समय लैसनर मेन इवेंट मैच का हिस्सा थे। लेकिन बॉबी लैश्ले ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है। जिसे हमें इन दोनों पूर्व MMA फाइटर के बीच आने वाले समय में एक धमाकेदार और जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं