2020 रॉयल रंबल पीपीवी का समापन हो चुका है। यह सही मायनों में एक शानदार पीपीवी था और इस पीपीवी में हुए मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच दोनों दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतरे। खासकर, मेंस रॉयल रंबल मैच जहां आर-रेटेड सुपरस्टार 'ऐज' की वापसी देखने को मिली, साथ ही ड्रू मैकइंटायर ने इस रॉयल रंबल मैच को जीतकर इतिहास रच दिया और निश्चय ही रेसलमेनिया 36 में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े: ऐज के लिए वापसी के बाद 5 ड्रीम प्रतिद्वंदी
इस शो के दौरान बैकी लिंच vs असुका और डेनियल ब्रायन vs द फीन्ड 'ब्रे वायट' जैसे कई फ्यूड समाप्त होते हुए दिखाई दिए। साथ ही इस शो के दौरान कई नए फ्यूड्स की शुरुआत होते हुए भी देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फ्यूड्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी शुरुआत हमें रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान देखने को मिली।
#5 शार्लेट फ्लेयर vs शायना बैजलर
शार्लेट फ्लेयर ने 2020 विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया 36 में जगह बनाई। आपको बता दें, शार्लेट ने इस मैच में #14 नंबर पर एंट्री की और इस मैच के दौरान 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और उनके हाथों सबसे आखिर में एलिमिनेट हुई सुपरस्टार पूर्व NXT सुपरस्टार शायना बैजलर थी।
आपको बता दें, बैजलर ने इस मैच में सबसे आखिर में एंट्री की और उन्होंने 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। ऐसा लग रहा था कि वह यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन शार्लेट ने बैजलर को एलिमिनेट कर उनके इरादों पर पानी फेर दिया।
हालांकि, शार्लेट के पास यह फैसला करने का अधिकार है कि वह रेसलमेनिया 36 में किसका सामना करना चाहती है लेकिन संभावना यह है कि वह रॉयल रंबल के बाद बैजलर के साथ फ्यूड शुरू कर सकती हैं।
#4.कीथ ली vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन दो ऐसे सुपरस्टार्स थे जिन्होंने रॉयल रंबल मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर पर दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स आपस में ही भिड़ गए जिसका फायदा उठाकर लैसनर ने इन दोनों को एलिमिनेट कर दिया।
2019 सर्वाइवर सीरीज के दौरान भी स्ट्रोमैन और कीथ ली की भिड़ंत हो चुकी है और भले ही ये दोनों सुपरस्टार्स इस वक़्त अलग-अलग ब्रांड्स में हैं, लेकिन जिस तरह बड़े पीपीवी में NXT सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं, उस हिसाब से देखा जाए तो रेसलमेनिया 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हो सकता है।
#3. मैंडी रोज vs सोन्या डेविल
मैंडी रोज और सोन्या डेविल काफी समय से मेन रोस्टर में एक टीम के रूप में काम करती आ रही है। इसके अलावा मैंडी इस वक़्त हैवी मशीनरी के ओटिस के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा है। आपको बता दें, रोज और डेविल दोनों ही विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा थी।
इस मैच के दौरान एपरन पर खड़ी मैंडी को सोन्या ने गलती से धक्का दे दिया और अगर ओटिस रिंगसाइड पर मौजूद नहीं होते तो मैंडी एलिमिनेट हो जाती। इसके बाद बियांका ब्लेयर ने इसका फायदा उठाकर सोन्या को टॉप रोप से मैंडी पर फेंक दिया जिस कारण दोनों ही सुपरस्टार्स एलिमिनेट हो गई और यह चीज इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू कर सकती है।
#2. ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर
मेंस रॉयल रंबल मैच में #1 नंबर पर एंट्री कर ब्रॉक लैसनर ने आतंक कायम कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि कोई भी सुपरस्टार उन्हें यह मैच जीतने से रोक नहीं पायेगा लेकिन इसके बाद रिंग में आए मैकइंटायर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया।
एलिमिनेट होने के बाद बीस्ट , मैकइंटायर से काफी नाराज दिख रहे थे और वह इसका बदला लेने की जरुर कोशिश करेंगे। वैसे भी मैकइंटायर रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं और वह निश्चय ही रेसलमेनिया में बीस्ट इंकार्नेट को चैलेंज करने वाले हैं।
#1. ऐज vs रैंडी ऑर्टन/एजे स्टाइल्स
2020 रॉयल रंबल पीपीवी का सबसे बड़ा सरप्राइज ऐज की वापसी थी। ऐज ने कुछ समय पहले एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा दिखाई थी। आपको बता दें, रॉयल रंबल मैच के दौरान ऐज और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना हुआ जहां ऐज ने स्टाइल्स को एलिमिनेट किया था। यह चीज इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू कराने के लिए काफी है।
इसके अलावा ऐज ने इस मैच के दौरान अपने पुराने साथी रैंडी ऑर्टन को भी एलिमिनेट किया था जिन्होंने मैच के दौरान ऐज को धोखा देने की कोशिश की थी और रॉयल रंबल के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच भी फ्यूड शुरू होने की संभावना है।