WWE ड्राफ्ट 2020 की वापसी होने वाली हैं। पिछले साल अक्टूबर के महीने में ड्राफ्ट देखने को मिला था और अब एक साल बाद ड्राफ्ट की वापसी होगी। SmackDown के अगले एपिसोड में ड्राफ्ट की शुरुआत होने वाली हैं और Raw के एपिसोड तक ड्राफ्ट चलेगा। WWE ने ड्राफ्ट के पूल्स और नियम भी चुन लिए हैं।
अभी से हर कोई ड्राफ्ट के लिए उत्साहित है। हर बार ड्राफ्ट में कई सारी बड़ी चीज़ें होती हैं। इस बार भी शानदार चीज़ों की उम्मीद रहने वाली हैं। WWE ने ड्राफ्ट का हिस्सा होने वाले सुपरस्टार्स के बारे में जानकारी दी हैं। इसके अलावा WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है, जिन्हें ड्राफ्ट का हिस्सा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस अपने भाई को दे सकते हैं बड़ा झटका, WWE ड्राफ्ट में मचेगा बवाल
WWE फुल-टाइम स्टार्स और Raw-SmackDown स्टार्स के अलावा कुछ फ्री एजेंट्स को भी ड्राफ्ट का हिस्सा बना सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 फ्री-एजेंट सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें ड्राफ्ट का हिस्सा बनाया जा सकता हैं।
5- बिग जॉर्डन: WWE Raw
बिग जॉर्डन परफॉर्मेंस सेंटर के स्टार है और उनकी हाइट 7 फीट है। वो कई बार WWE के टेलीविजन पर नजर आ चुके हैं लेकिन उन्होंने अबतक मैच नहीं लड़ा है और वो फ्री एजेंट है। शेन मैकमैहन उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसे में वो जॉर्डन को Raw रोस्टर का सदस्य बनाने की कोशिश कर सकते हैं।
हर कोई जॉर्डन को रिंग में देखने के लिए उत्साहित है। साथ ही शेन मैकमैहन इस स्टार को मैनेज भी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनका WWE में भविष्य काफी अच्छा है। ऐसे में WWE उन्हें फ्री एजेंट के रूप में ला सकता है और वो Raw ब्रांड का हिस्सा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Draft 2020: Raw द्वारा शुरुआत में चुने जाने वाले 5 संभावित सुपरस्टार्स