समरस्लैम पीपीवी में काफी सारे बढ़िया मैच होने वाले हैं और एक ऐसा मैच है, जिसके लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित है। WWE के इस बड़े इवेंट में ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच का हर कोई इंतजार कर रहा है।दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले कभी भी मैच देखने को नहीं मिला। साथ ही 2020 में दोनों ही सुपरस्टार्स को रोक पाना मुश्किल रहा है। इस वजह से मैच रोचक रहेगा। WWE इस मैच में काफी सारी चीज़ें बुक कर सकता है। रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय में कई सरे दिग्गजों को निशाना बना चुके हैं और WWE में उनके अब कई दुश्मन बन चुके हैं।The rare inter-gender bump in WWE. Randy Orton hits Beth Phoenix with an RKO to take his feud with Edge to the next level. pic.twitter.com/86dHjUebsG— SI Wrestling (@SI_wrestling) March 3, 2020ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीअगर WWE मैच का अंत सही तरह से नहीं कराना चाहता है तो यहां कुछ दिग्गजों की वापसी हो सकती है। साथ ही अगर ऐसा होता है तो द वाईपर की हार के चांस काफी ज्यादा कम हो जाएंगे और मैकइंटायर अपनी टाइटल रिटेन कर लेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 दिग्गजों के बारे में जो रैंडी ऑर्टन की हार का बड़ा कारण बन सकते हैं।5- पूर्व WWE स्टार बेथ फीनिक्सFull #Raw results: Randy Orton RKOs Beth Phoenix https://t.co/2S6ivTonjV pic.twitter.com/iszHpkNjGd— Wrestling Observer (@WONF4W) March 3, 2020रैंडी ऑर्टन ने ऐज के साथ रेसलमेनिया में होने वाले मैच की स्टोरीलाइन के दौरान बेथ फीनिक्स पर बुरी तरह से हमला किया था। उन्होंने फीनिक्स को RKO से धराशाई कर दिया था। साथ ही ऑर्टन की वजह से ही ऐज इस समय रिंग से दूर है।इन सब चीज़ों का बदला लेने के लिए पूर्व चैंपियन वापसी कर सकती है। साथ ही रैंडी ऑर्टन की WWE टाइटल मैच में हार का बड़ा कारण बन सकती है। ऐसा होने से ऐज और ऑर्टन की दुश्मनी और ज्यादा रोचक हो जाएगी और भविष्य के लिए दोनों का मैच लगभग तय हो जाएगा।ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिए