ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला और कुछ ही देर बाद उन्हें बिग शो का सामना करना पड़ा और द स्कॉटिश साइकोपैथ उन्हें भी हराने में कामयाब रहे। इसके बाद सैथ रॉलिंंस(Seth Rollins) की WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हुई और उन्होंने मैकइंटायर पर हमला कर उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया, जिसके बाद मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया गया।
यह भी पढ़े: WWE Money In The Bank के बाद यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 5 धमाकेदार विरोधी
यह काफी शानदार मैच था और द आर्किटेक्ट ने यह मैच जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में ड्रू मैकइंटायर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे। देखा जाए तो, रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद यह ड्रू मैकइंटायर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी और इस आर्टिकल में हम ऐसे कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों मैकइंटायर, रॉलिंंस को हराकर WWE टाइटल रिटेन करने में सफल रहे।
5.ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है
जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE चैंपियन बनने के कुछ देर बाद ही मैकइंटायर को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिग शो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ा था। यह मैकइंटायर का पहला टाइटल डिफेंस था और मैकइंटायर इसके बाद एंड्राडे के खिलाफ भी अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे।
वहीं, मैकइंटायर मनी इन द बैंक पीपीवी में सैथ राॅलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में इसलिए सफल रहे क्योंकि उन्हें चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है और WWE उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करना चाह रही है जिसे हराना दूसरे सुपरस्टार्स के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है।