WWE ने हाल ही में यह बताया था कि अगले सप्ताह आयोजित होने वाले रॉ (Raw) ब्रांड के एपिसोड में ऐज (Edge) वापसी करेंगे। ऐज ने इस साल आयोजित हुए रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में 9 साल बाद अपनी इंजरी के सही होने के बाद चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज आखिरी बार WWE में के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 (WrestleMania) में नजर आये थे।रेसलमेनिया 36 में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था और इस मैच में इन दोनों ही दिग्गज रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। रेसलमेनिया 36 में हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ऐज ने जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद से ही ऐज और रैंडी ऑर्टन टीवी पर दिखाई नहीं दिए लेकिन रॉ (Raw) के आने वाले एपिसोड यह रेसलर्स एक बार फिर टीवी पर दिखाई देंगे।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो मनी इन द बैंक पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे कि क्यों ऐज अगले सप्ताह आयोजित होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड में वापसी कर रहे है। WWE Raw टीवी शो की रेटिंग बढ़ाने के लिएNEXT WEEK.#WWERaw @EdgeRatedR @RandyOrton pic.twitter.com/mB5Xh0pNN7— WWE (@WWE) May 5, 2020पिछले कुछ महीनों से WWE के टीवी शो की रेटिंग लगातार कम हो रही है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से भी टीवी शो की रेटिंग लगातार कम हो रही है। कंपनी इन टीवी शो को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कर रही है ताकि कोई भी सुपरस्टार या फैन इस वायरस की चपेट में न आए। टीवी शो की रेटिंग को बढ़ाने के लिए कंपनी ऐज को वापस टीवी पर ला रही ताकि फैंस कि रॉ (Raw) टीवी शो में दिलचस्पी बनी रहे।ये भी पढ़ें: 4 WWE दिग्गज जिन्होंने मनी इन द बैंककॉन्ट्रैक्ट जीतकर इतिहास रचा थाWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को जारी रखने के लिएयह फ्यूड अभी खत्म नहीं हुईWWE के ब्रांड रॉ के आने वाले अगले सप्ताह के एपिसोड में ऐज के अलावा कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की भी वापसी होगी। ऐज और उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर रैंडी ऑर्टन के एक साथ वापसी की खबर के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों रेसलर्स के बीच एक बार फिर फ्यूड देखने को मिल सकती है लेकिन WWE ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।ये भी पढ़ें: 3 गलतियां जो WWE को मनी इन द बैंक पीपीवी में नहीं करनी चाहिए