इस बार रेसलमेनिया काफी धमाकेदार होने वाली है जहां ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर के बीच होने जा रहे डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप मैच को लेकर फैंस अभी से ही काफी उत्साहित दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि शार्लेट फ्लेयर vs रिहा रिप्ली और बैकी लिंच vs शायना बैजलर के मैच को भी जल्द ही रेसलमेनिया के मैच कार्ड में जगह मिल सकती है, साथ ही जॉन सीना के भी WWE के इस सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा बनने की खबर है।
यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग में अपने साथी रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचाया
इसके अलावा यह अफवाह सामने आ रही है कि रेसलमेनिया 36 में द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स का मैच हो सकता है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों रेसलमेनिया 36 में इन दो सुपरस्टार्स के बीच मैच हो सकता है।
#5 यह मैच द अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स के मैच के जैसा हो
कई फैंस का मानना है कि द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच रेसलमेनिया 25 और रेसलमेनिया 26 में हुआ मैच कंपनी के इतिहास के सबसे अच्छे मैच थे। वर्तमान में शॉन माइकल्स रिटायर हो चुके हैं, हालांकि उन्होंने सऊदी अरब में हुए इवेंट में डी-जनरेशन एक्स के मेंबर के रूप में एक मैच लड़ा था।
इसके अलावा डैडमैन की भी अब काफी उम्र हो चुकी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब वह अच्छा मैच नहीं दे सकते। कईयों का मानना है कि एजे स्टाइल्स एक इन-रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में लगभग शॉन माइकल्स के जैसे ही हैं और वह निश्चय ही रेसलमेनिया में द अंडरटेकर के साथ मिलकर एक शानदार मैच दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 एजे स्टाइल्स अपने दम पर मैच को शानदार बना सकते हैं
सऊदी अरब में हुए इवेंट में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का मैच काफी खराब मैच था। इस बात में कोई शक नहीं है कि फिनोम काफी अच्छे इन-रिंग परफ़ॉर्मर हुआ करते थे लेकिन अब उनकी काफी उम्र हो चुकी है और साथ ही इन सालों के दौरान उन्हें हुई इंजरी के कारण उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है।
हालांकि, एजे स्टाइल्स एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो आज भी अंडरटेकर से अच्छा परफॉर्म करा सकते हैं और उनमें यह क्षमता है कि वह इस मैच के दौरान अंडरटेकर को एक खतरनाक सुपरस्टार की तरह दर्शकों के सामने पेश कर सकते हैं।
#3 इस मैच का कोई भी नतीजा बिजनेस के लिए अच्छा होगा
इस मैच की सबसे बड़ी खासियत है कि इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि इस मैच में किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है। अगर इस मैच में स्टाइल्स की जगह रिकोशे होते तो कहा जा सकता था कि इस मैच में अंडरटेकर की जीत होगी।
लेकिन, अंडरटेकर vs स्टाइल्स के मैच का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है और अच्छी बात यह है कि इस मैच के किसी भी नतीजे से बिजनेस को नुकसान नहीं होगा। अगर अंडरटेकर जीतते हैं तो भी स्टाइल्स को कोई नुकसान नहीं होगा और अगर इस मैच में फिनोम की हार होती है तो वह इस तरह से अपनी विरासत स्टाइल्स को सौंप सकते हैं।
#2 रेसलमेनिया 36 के लिए रॉ के मैच कार्ड को बेहतर बनाने
जॉन सीना और गोल्डबर्ग की वापसी के बाद से ही स्मैकडाउन का रेसलमेनिया मैच कार्ड रॉ से कहीं बेहतर दिख रहा है। हालांकि रॉ की तरफ से रेसलमेनिया में ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच होने जा रहा है, इसके बावजूद स्मैकडाउन का मैच कार्ड रॉ से बेहतर है और इस वक़्त रॉ को एक बड़े सुपरस्टार की जरुरत है।
अगर अंडरटेकर वापसी कर एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड की शुरुआत करते हैं तो इससे रॉ का रेसलमेनिया मैच कार्ड अच्छा हो सकता है।
#1 फिनोम vs फिनोमेनल वन की लड़ाई
WWE हमेशा से ही द अंडरटेकर को सुपरनेचुरल कैरेक्टर के रूप में पेश करती आई है वहीं स्टाइल्स एक शानदार इन-रिंग परफ़ॉर्मर है और वह रिंग में जो कुछ भी कर पाते हैं वैसे करने की क्षमता दुनिया के काफी कम रेसलर्स के पास मौजूद है।
इसलिए यह देखना रोचक होगा कि एक सुपरनेचुरल कैरेक्टर और एक शानदार इन-रिंग परफ़ॉर्मर की लड़ाई में कौन सा सुपरस्टार बाजी मार पाता है।
यह भी पढ़े: 5 मौके जब बड़े सुपरस्टार्स के चोटिल होने के कारण WrestleMania फ्लॉप साबित हुआ