रेसलमेनिया को डब्लू डब्लू ई(WWE) का सबसे बड़ा पीपीवी कहा जाता है और यही नहीं स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट में भी इसे महानतम लाइव इवेंट माना जाता है। लेकिन, इन सब के बावजूद रेसलमेनिया में कई बार खामियां देखने को मिली है़।
किसी एक सुपरस्टार के चोटिल होने से पूरे रेसलमेनिया इवेंट पर असर होता है और कई बार ऐसा देखने को मिला है कि इंजरी के कारण WWE को अपना रेसलमेनिया प्लान बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था। विंस मैकमैहन को कई बार इस स्थिति का सामना करना पड़ा जहां चोट के कारण उनका बड़ा सुपरस्टार रेसलमेनिया में जगह नहीं बना पाया और यहां तक कि कई बड़े सुपरस्टार रेसलमेनिया में भी चोटिल हुए।
यह भी पढ़े: WWE द्वारा साइन की गई द रॉक की बेटी सिमोन जॉनसन के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए
बड़े सुपरस्टार के चोटिल होने के कारण रेसलमेनिया के बॉक्स ऑफिस अपील के साथ-साथ शो के क्वालिटी पर भी काफी फर्क पड़ता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब चोट के कारण रेसलमेनिया फ्लॉप साबित हुआ था।
#5.रेसलमेनिया 23
रेसलमेनिया 22 में पांच सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, ट्रिपल एच, कर्ट एंगल और रे मिस्टीरियो WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे लेकिन इनमें से सिर्फ दो सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने रेसलमेनिया 23 में मैच लड़ा। आपको बता दे, ट्रिपल एच और रे मिस्टीरियो रेसलमेनिया 22 के समय चोटिल हो गए थे और कर्ट एंगल को रिलीज़ कर दिया गया था।
इन सुपरस्टार्स के चोटिल होने से बिजनेस पर तो असर नहीं पड़ा लेकिन WWE के दो सबसे सुपरस्टार के न होने के कारण शो के क्वालिटी में काफी गिरावट आई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4.रेसलमेनिया 19
कई बड़े सुपरस्टार्स के चोटिल होने के बाद ऐसा लगा रहा था कि रेसलमेनिया 19 के लिए तैयार किया गया स्मैकडाउन का सारा प्लान खराब हो जाएगा। आपको बता दें, उस वक्त स्मैकडाउन का हिस्सा रहे ऐज नैक इंजरी के कारण रेसलमेनिया में होने वाले ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच से बाहर हो गए थे। इसके अलावा कर्ट एंगल के गर्दन में भी काफी चोटें आई थी जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि वह रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड नहीं कर पाएंगे।
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और रेसलमेनिया के मेन इवेंट में वह लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने उतरे। मैच के दौरान भी कर्ट एंगल को हैमस्ट्रिंग में चोटे आई और लैसनर भी अपना मूव देने के चक्कर में कंकशन का शिकार हो गए। चोटिल होने के बावजूद भी इन दोनों सुपरस्टार्स ने हार नहीं मानी और एक अच्छा मैच देकर रेसलमेनिया को खराब होने से बचा लिया।
यह भी पढ़े: WWE में 3 ड्रीम मुकाबले जो फैंस देखना पसंद करेंगे
#3.रेसलमेनिया 2000
साल 2000 शायद WWE के इतिहास का सबसे अच्छा साल रहा था, लेकिन कई मेगास्टार्स के चोटिल होने के कारण इस साल हुए रेसलमेनिया में WWE को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। द अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन के चोटिल होने के कारण ही द रॉक कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बनकर उभरे थे लेकिन अगर डैडमैन और ऑस्टिन चोटिल न हुए होते तो और अगर ये दोनों सुपरस्टार्स मेनिया मैच कार्ड का हिस्सा होते तो यह यह शो और भी बेहतर हो सकता था।
#2.रेसलमेनिया 30
रेसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन की जीत से फैंस को काफी ख़ुशी हुई लेकिन साथ इस शो के दौरान दो बड़े सुपरस्टार्स को चोट लगने के कारण इस शो को देखने का मजा ख़राब हो गया। आपको बता दें, रेसलमेनिया 29 में जॉन सीना के खिलाफ मैच के दौरान रॉक को पेट के मांसपेशियों में चोट आ गई थी और यह इंजरी इतनी गंभीर थी कि वह इस शो के बाद हुए रॉ में दिखाई नहीं दिए जहां वह आकर रेसलमेनिया 30 के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच सेट-अप करने वाले थे।
इसके बाद अपने एजेंट्स के कहने पर उन्होंने रेसलमेनिया में न लड़ने का फैसला किया जिस कारण रेसलमेनिया 30 में लैसनर को द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ना पड़ा। इस मैच के दौरान डैडमैन कंकशन का शिकार हो गए जिसका इस मैच के क्वालिटी पर काफी असर पड़ा।
#1.रेसलमेनिया 32
रेसलमेनिया 32 के WWE इतिहास के सबसे बड़ा रेसलमेनिया इवेंट होने की उम्मीद थी। कंपनी ने इस शो के लिए जॉन सीना vs द अंडरटेकर और ट्रिपल एच vs द रॉक जैसे मैचों को प्लान कर रखा था। हालांकि, द रॉक एक अंजान कारण की वजह से मैच नहीं लड़ पाएं।
यहीं नहीं, इसके बाद सैथ रॉलिंस, स्टिंग, रैंडी ऑर्टन जैसे मेन इवेंट सुपरस्टार्स चोटिल होकर रेसलमेनिया से बाहर हो गए थे। इसके अलावा जॉन सीना भी शोल्डर इंजरी के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएं। हालांकि, वह इस शो में दिखाई जरुर दिए लेकिन WWE को फिर भी नुकसान उठाना पड़ा। इन सब के अलावा नेविल और सिजेरो जैसे टैलेंट्स भी इंजरी के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएं।
आपको बता दें, रेसलमेनिया 32 में रोमन रेंस vs ट्रिपल एच और द अंडरटेकर vs शेन मैकमैहन जैसे बड़े मैच देखने को मिले थे, इसके बावजूद यह शो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
यह भी पढ़े: 3 शानदार मूव्स जिनका रोमन रेंस अब इस्तेमाल नहीं करते