स्मैकडाउन के फॉक्स नेटवर्क पर डेब्यू के बाद कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। डब्लू डब्लू ई (WWE) की टॉप चैंपियनशिप ने ब्रांड बदल लिए और इस वजह से ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप आ गयी। द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराया था और इसके बाद वह यूनिवर्सल टाइटल को ब्लू ब्रांड में ले आए थे।
वर्तमान में ब्रे वायट ही यूनिवर्सल चैंपियन है लेकिन साल 2020 में वह कंपनी की टॉप टाइटल को जरूर गंवा सकते हैं। स्मैकडाउन को 'लैंड ऑफ अपॉरचुनिटी' कहा जाता है, इस वजह से ब्लू ब्रांड में सुपरस्टार्स को ज्यादा मौके मिलते हैं।
WWE के पास 2020 में कुछ अनोखा करने के लिए कई सारे विकल्प है। खैर, 2020 में कई सारे सुपरस्टार्स एक वर्ल्ड चैंपियनशिप जरूर जीत सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 स्मैकडाउन सुपरस्टार्स के बारे में जो साल 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE करियर उतार चढ़ाव वाला रहा है। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन को रॉ ब्रांड का मॉन्स्टर बनाया गया। इसके बाद उन्हें रोमन रेंस, केन, द बार और समोआ जो जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ दुश्मनी में भी डाला गया।
लग रहा था कि स्ट्रोमैन जल्द ही टॉप चैंपियनशिप जीत जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ कई सारे चैंपियनशिप मैच मिले लेकिन वह एक बार भी टाइटल जीतने में सफल नहीं हुए।
इसके अलावा उन्हें हमेशा जबरदस्त पुश देने के बाद सीधा लोअर कार्ड में डाल दिया जाता था। साल 2019 में भी इस सुपरस्टार को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिला था लेकिन वह यहां भी असफल रहे थे।
2020 ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए नई शुरुआत हो सकता है। वह वापसी के बाद खुद को टॉप स्टार के रूप में स्थापित करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में का सकते हैं। वह 2020 में जरूर स्मैकडाउन की टॉप चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 7 अनोखी चीज़ें जो साल 2019 में देखने को मिली