डब्लू डब्लू ई (WWE) के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज है। हर साल कंपनी इस बड़े इवेंट के लिए कई सारे बड़े मैच बुक करती है। इस बार भी हमें बहुत सी खास चीज़े देखने को मिलने वाली है। दरअसल, हर साल रॉ और स्मैकडाउन इस इवेंट के हिस्सा बनता है लेकिन इस बार हमें NXT भी इस बड़े पीपीवी का हिस्सा बनते हुए दिखाई देगी। WWE ने अभी तक सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के लिए बढ़िया हाइप तैयार कर ली है। शिकागो में होने वाले इस इवेंट के लिए ट्रेडिशनल चैंपियन vs चैंपियन मैचों के अलावा दो टाइटल्स डिफेंड भी होने वाली है। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स, रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने किया जबरदस्त अटैक, लैडर मैच में हुई चैंपियन की जीतइसके अलावा द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच होगा। खैर, अगर WWE को इस इवेंट को यादगार बनाना है तो उन्हें कुछ बड़े सरप्राइज और शॉक्स प्लान करना होंगे। इसलिए आइए नजर डालते हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो सर्वाइवर सीरीज 2019 पीपीवी में हो सकती है।#5 सीएम पंक का म्यूजिक बजे और इससे सैथ रॉलिंस को बड़े मैच में नुकसान होHELL of a “response.” 🙄. Coward. https://t.co/kJ9vKm3zhI— Seth Rollins (@WWERollins) November 20, 2019WWE बैकस्टेज पर आने के बाद यह बात तो साफ है कि एक दिन तो सीएम पंक WWE की रिंग में वापसी करने वाले हैं। सीएम के WWE बैकस्टेज पर आने के बाद सैथ रॉलिंस ने उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज किया था।इसके जवाब में पंक ने भी कुछ तीखे शब्द का उपयोग किया था। दोनों के बीच दुश्मनी पहले ही तैयार हो चुकी है और अगर सर्वाइवर सीरीज में यह स्टोरीलाइन आगे बढ़ती है तो यह बड़ा शॉक होगा। पूर्व WWE चैंपियन के थीम सांग से रॉलिंस इंटरफेयर हो सकते हैं और इससे उन्हें मैच में बड़ा नुकसान भी पहुंच सकता है। खैर, इस चीज़ के होने के चांस काफी ज्यादा कम है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं