डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) 2020 को फैंस से जितनी उम्मीद थी, इवेंट उम्मीदों पर उतना खरा नहीं उतर पाया। कई बड़े WWE सुपरस्टार्स शो में मौजूद नहीं रहे और इसी कारण फैंस द्वारा बैकलैश को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
खैर इससे अगले रॉ एपिसोड से लोगों को काफी उम्मीदें होंगी इसलिए रेड ब्रांड को इस हफ्ते संभव ही कुछ धमाकेदार चीजें करनी होंगी। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि अगले पीपीवी के लिए किन स्टोरीलाइंस की शुरुआत की जाती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो इस हफ्ते रॉ में हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE एटीट्यूड एरा और आज के सुपरस्टार्स के 5 ड्रीम मैच
केविन ओवेंस WWE यूएस चैंपियन पर अटैक करेंगे
अगर आपने गौर किया हो तो केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने बैकलैश पीपीवी के किकऑफ शो में कमेंट्री के दौरान इस ओर संकेत दिए थे कि वो अभी भी WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।
केविन इससे पहले भी एक हील सुपरस्टार के रूप में अच्छा काम करते आए हैं इसलिए इस हफ्ते रॉ में वो अपोलो क्रूज़ पर अटैक कर ना केवल हील टर्न लेंगे बल्कि यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में भी शामिल हो जाएंगे।
टोज़ावा और जायंट निंजा रॉ टैग टीम डिविजन में शामिल होंगे
WWE इतिहास में ऐसा कई बार देखा जा चुका है जब साइज़ में छोटे सुपरस्टार को एक मॉन्स्टर जैसा पार्टनर मिला हो। बैकलैश 2020 में भी इसी बात के संकेत दिए गए। अगर टोज़ावा और द जायंट निंजा रॉ टैग डिविजन में शामिल होते हैं तो ये टीम आकर्षण का केंद्र बन सकती है।
वैसे भी द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को अब नए प्रतिद्वंदियों की कमी खलने लगी है जिससे रेड ब्रांड की टैग डिविजन अपनी अहमियतता खोती जा रही है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैं