इस हफ्ते रॉ पहले से ज़्यादा धमाकेदार होने वाली है और उसकी एक से ज़्यादा वजह है। एक तो रॉ रीयूनियन में कई रेसलर्स और लैजेंड्स वापसी कर रहे हैं तो वहीँ कुछ ऐसे पल भी हैं जिनके बारे में आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी रेसलिंग पर पढ़ सकते हैं। इनमें कुछ ऐसे पलों के बारे में बात की गई है जिसको सभी काफी पसंद करेंगे और जिनका होना बिल्कुल मुमकिन है। वहीँ दूसरी तरफ हम बात करेंगे ऐसे पलों की जिनके बारे में किसी ने अनुमान नहीं लगाया है और जिनका होना संभव है।
ये भी पढ़ें: WWE में बूगीमैन द्वारा किए गए 5 घिनौने काम
आइए नज़र डालते हैं उन पलों पर:
#5 स्टिंग एक बिना बताए सैगमेंट में आकर अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज करना
एक्सट्रीम रूल्स में जब अंडरटेकर रिंग की तरफ बढ़ रहे थे तो उनकी एंट्री में कौवों की आवाज़ आई थी। इसको समझने में किसी को देर नहीं लगनी चाहिए कि कंपनी अब फैंस को उनका ड्रीम मैच देना चाहती है। ऐसा करने के लिए शो से अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं होगा। वैसे भी स्टिंग अगर बिना बताए आ जाते हैं तो उससे ना सिर्फ सैगमेंट बेहतर हो जाएगा बल्कि शो को भी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हराया
अब आप ही सोचिए कि एक ऐसा मैच जिसको लेकर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद रेसलर्स भी काफी उत्साहित हैं, उसको करवाना कंपनी की तरफ से एक अच्छा कदम होगा। इस मैच का रोमांच एक अलग स्तर पर होगा, और चाहे इसको देखने के लिए हमें रेसलमेनिया का इंतज़ार करना पड़े, फैंस इंतज़ार करने से नहीं कतराएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 शॉन माइकल्स रिकोशे की मदद के लिए आगे आएँगे
शॉन माइकल्स रॉ और स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे लेकिन उनके आने का कारण स्मैकडाउन के लिए अलग है। एजे स्टाइल्स और शॉन रिंग में एक साथ होने चाहिए और इनके बीच एक मैच को लेकर सुगबुगाहट एक लंबे समय से चल रही है। अबतक इसकी चर्चा सिर्फ नेटवर्क स्पेश्ल्स में ही हुई है, लेकिन अगर इस मैच की शुरुआत के लिए रिकोशे कहानी का हिस्सा बनें तो ये हो सकता है। रिकोशे पर वार करने के लिए स्टाइल्स जैसे ही रिंग में आएं अगर उसी समय शॉन भी आ जाए तो काफी अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी
इनके बीच मैच अगर रेसलमेनिया 36 में होता है तो ना सिर्फ रोमांच होगा बल्कि उससे शो और कंपनी को फायदा होगा। बड़ा सवाल ये है कि क्या ये मैच और इससे जुड़ी कहानी रॉ में शुरू होगी।
#3 कर्ट एंगल बैरन कॉर्बिन पर वार करेंगे
कर्ट एंगल और बैरन कॉर्बिन के बीच की कहानी रेसलमेनिया 35 में खत्म हो गयी थी। हमने देखा है कि लैजेंड्स अमूमन रिटायरमेंट से बाहर आकर एक मैच ज़रूर लड़ते हैं। इसी कड़ी में ये मुमकिन है कि कर्ट एंगल तब बाहर आएं जब बैरन उनपर रॉ के दौरान एक प्रोमो कट कर रहे हो।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की
हम जानते हैं कि बैरन को कई फैंस रिंग में नहीं देखना चाहते लेकिन विंस उनको लेकर काफी अच्छी राय रखते हैं। यही वजह है कि उन्हें इतनी पुश मिली है। अब वो भले ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा ना हों लेकिन फिर भी वो एक अच्छी लड़ाई का हिस्सा होंगे। वैसे तो ये एक टैग टीम मैच भी हो सकता है, लेकिन इनका पार्टनर कौन होगा ये देखना होगा।
#2 बूगीमैन को फीन्ड की तरफ से ज़बरदस्त लड़ाई मिलेगी
अगर आपने बूगीमैन और ब्रे वायट के बीच रॉयल रंबल में एक पल के लिए हुई लड़ाई को देखा हो तो आप ये समझ सकते हैं कि ये क्या धमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बूगीमैन का नाम लोगों के दिलों में परेशानी पैदा करने के लिए काफी है। फीन्ड ने पिछले हफ्ते रॉ में वापसी की है और अगर कंपनी उनके किरदार को फायदा पहुँचाना चाहती है तो ये एक अच्छा तरीका है।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 6 विवादित फैसले जिनके बारे में विंस मैकमैहन सही थे
अगर ब्रे आकर बूगीमैन पर वार करे और उनपर जीत भी दर्ज करे तो ये ना सिर्फ फीन्ड के किरदार को फायदा दिलाएगा बल्कि इसकी वजह से रॉ की रेटिंग्स भी बेहतर होंगी। वैसे भी पॉल हेमन जैसा जीनियस धमाल कर सकता है और ये हम सब जानते हैं।
#1 हॉर्न्सवोगल बन जाते हैं अगले 24/7 चैंपियन
अगर आर-ट्रुथ एक लंबे समय से ड्रेक मेवरिक को हॉर्न्सवोगल कह रहे हैं तो उसके पीछे भी ज़रूर कोई कहानी होगी। दरअसल ऐसा मुमकिन है कि शो के दौरान पूर्व चैंपियन और WWE के बाहर काम कर रहे हॉर्न्सवोगल मौजूदा 24/7 चैंपियन को पिन कर दे जिसकी वजह से चली आ रही कहानी को बल मिले। हालांकि शो के अंत से पहले आर-ट्रुथ चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बूगीमैन जब आखिरी बार WWE में दिखे थे तो क्या किया था?
ऐसा होता है या नहीं, दोनों ही स्थितियों में इस चैंपियनशिप के साथ जुड़ी कॉमेडी और उससे जुड़ा एंगल खत्म नहीं होगा जो कि काफी अच्छी बात है। वैसे ये भी मुमकिन है कि पूर्व हार्डकोर चैंपियन मिक फोली अगले 24/7 चैंपियन बन जाएं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस शो के दौरान चैंपियनशिप को अपने नाम करने की इच्छा जताई है।