5 चौंकाने वाली चीजें जो अगले हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है 

ड्रू मैकइंटायर vs सैथ राॅलिंस
ड्रू मैकइंटायर vs सैथ राॅलिंस

लाइव ऑडियंस के बिना रॉ (Raw) जैसे 3 घंटे लंबे शो को चलाने के लिए डब्लू डब्लू ई(WWE) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लाइव ऑडियंस WWE की जान है और उनकी अनुपस्थिति में रॉ को काफी नुकसान हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ समय से पॉल हेमन रॉ के इंचार्ज हैं और उनकी ही लीडरशिप में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) WWE चैंपियन बने और ऑस्टिन थ्योरी, एंजेल गार्जा जैसे सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका मिला।

Ad

यह भी पढ़े: 5 Smackdown सुपरस्टार्स जिनके Raw में आने के बाद पॉल हेमन उन्हें बड़ा पुश दे सकते है

इस बात में कोई शक नहीं है कि पॉल हेमन बहुत बड़े जीनियस है और इस कठिन परिस्थिति में उन्होंने रॉ को रोचक बनाने के लिए कई बदलाव किये हैं। अब जबकि, मनी इन द बैंक पीपीवी काफी नजदीक आ चुका है, यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते राॅ में क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि अगले हफ्ते राॅ में देखने को मिल सकती है।

#5 एकम की रॉ में वापसी होगी

youtube-cover
Ad

अब जबकि रेजार इस वक्त चोटिल हैं, ड्रू मैकइंटायर को यह लग रहा है कि इस वक्त सैथ रॉलिंंस (Seth Rollins) का साथ देने के लिए केवल मर्फी मौजूद हैं। द मैकइंटायर का यह सोचना उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है और संभावना है कि इस हफ्ते राॅ में द आर्किटेक्ट का साथ देने के लिए एकम वापसी कर सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि जब इस हफ्ते राॅ में मैकइंटायर और रॉलिंंस का आमना-सामना होगा तब एकम वापसी कर ड्रू को चौंका सकते हैं।

यही नहीं एकम की वापसी के बाद उनका मैच स्कॉटिश साइकोपैथ कराने के संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है़। इस बात में कोई शक नहीं है कि एकम काफी खतरनाक सुपरस्टार हैं और वह मैकइंटायर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

#4 एजे स्टाइल्स, अपोलो क्रूज की जगह लेंगे

youtube-cover
Ad

जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले हफ्ते एंड्राडे के खिलाफ मैच में चोटिल होकर अपोलो क्रूज मनी इन द बैंक लैडर मैच से बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें, WWE इस हफ्ते राॅ में अपोलो क्रूज का रिप्लेसमेंट खोजने के लिए गौंटलेट मैच का आयोजन कराने जा रही है और अफवाह है कि एजे स्टाइल्स (Aj Styles) इस मैच के दौरान वापसी कर सकते हैं।

एजे स्टाइल्स रेसलमेनिया 36 में हुए बोनयार्ड मैच में द अंडरटेकर (The Undertaker) से हारने के बाद ही WWE में दिखाई नहीं दिये है और अगर वह इस हफ्ते रॉ में वापसी कर गौंटलेट मैच जीतकर मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बना लेते हैं तो फैंस के लिए इससे ज्यादा और चौंकाने वाली बात क्या होगी।

#3 रॉ को नए टैग टीम चैंपियंस मिलेंगे

द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs वाइकिंग रेडर्स
द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs वाइकिंग रेडर्स

इस हफ्ते राॅ में वाइकिंग रेडर्स का मुकाबला वर्तमान रॉ टैग टीम चैपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स से होने जा रहा है। हालांकि, यह बात साफ नहीं है कि यह एक नॉन टाइटल मैच होगा या फिर इस मैच में चैंपियनशिप लाइन पर होगी। अगर यह एक टाइटल मैच होने जा रहा है तो इस मैच में वाइकिंग रेडर्स के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है और वह चैंपियन बनने के बाद रिकोशे & सेड्रिक एलेक्जेंडर के टीम के खिलाफ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।

Ad

#2 बॉबी लैश्ले को नया मैनेजर मिलेगा

youtube-cover
Ad

हर दिन के साथ यह बात साफ होती जा रही है कि बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), लाना से अलग होना चाहते हैं और वह धीरे-धीरे बीस्ट बनते जा रहे हैं जो वह हमेशा से ही बनना चाहते थे। और, ऐसा करने के लिए उन्हें एक नए मैनेजर की जरुरत है और MVP उनके मैनेजर बन सकते हैं। वैसे भी, MVP पिछले कुछ वक्त से रॉ में नियमित रूप से दिखाई दे रहे हैं।

अफवाह है कि WWE बॉबी लैश्ले का मुकाबला ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) से कराना चाहती है और अगर MVP लैश्ले के मैनेजर बनते हैं तो वह बीस्ट इंकार्नेट के खिलाफ मैच के लिए उन्हें मानसिक रूप से तैयार कर सकते हैं।

#1 ड्रू मैकइंटायर का सामना जिंदर महल से होगा

youtube-cover

यह बात लगभग सभी जानते हैं कि जिंदर महल (Jinder Mahal) और ड्रू मैकइंटायर एक वक्त पर एक ही फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे और इसके बाद ये दोनों ही सुपरस्टार्स WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। ड्रू मैकइंटायर वर्तमान WWE चैंपियन है और इस वक्त वह सैथ राॅलिंस के साथ फ्यूड में है़। संभावना है कि इस जिंदर इस हफ्ते राॅ में आकर सैथ राॅलिंस & मर्फी के टीम के खिलाफ लड़ने के लिए मैकइंटायर को अपने मदद की पेशकश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications