समरस्लैम 2019 के अच्छे शो की वजह से रॉ को फायदा मिला। किंग ऑफ़ द रिंग की घोषणा करके WWE ने एक कोशिश की ताकि फैंस शो को ज़रूर देखें।
वैसे तो ये प्रयास काफी अच्छा है, लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है और वो ये कि कंपनी को कुछ चौंकाने वाले फैसले भी शो में करने होंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं उन 5 पलों पर जो शो में हो सकते हैं:
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स को हराकर अगले यूएस चैंपियन बन जाएंगे
ब्रॉन स्ट्रोमैन को समरस्लैम के मैच कार्ड का हिस्सा ना बनाना एक बड़ी हैरान करने वाली बात थी। इस समय अगर कंपनी ने उन्हें एक टाइटल के लिए पुश किया है तो ये उम्मीद की जानी चाहिए कि वो स्टाइल्स को हरा देंगे। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो इस कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है। वैसे भी इनके बीच ये लड़ाई एकदम नई है जिसको लेकर फैंस उत्साहित हैं।
अगर इसमें 'द ओसी' भी शामिल हो जाते हैं तो उससे स्टोरीलाइन को फायदा होगा। फिन बैलर का इस कहानी से जुड़ना भी एक बड़ी बात है और वो अपनी वापसी के बाद ऐसा कर सकते हैं। अगर ब्रॉन और एजे के बीच लड़ाई सर्वाइवर सीरीज तक जाती है तो उससे सबको फायदा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रॉन में हुनर है और वो आने वाले समय में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी एक कंटेंडर बन सकते हैं। वैसे भी सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच की लड़ाई काफी धमाकेदार एक्शन से भरी होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 द ओसी का सामना करने के लिए एक नई टीम आती है
द ओसी और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ाई आने वाले वक़्त में हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स हर हफ्ते शो में दिख रहे हैं। रिवाइवल स्मैकडाउन में न्यू डे से लड़ने वाले हैं, इसलिए ये मुमकिन है कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स अगले टैग टीम चैंपियन बन जाएं। इसका अर्थ है कि वो लंबे समय तक NXT का हिस्सा नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 6 विवादित फैसले जिनके बारे में विंस मैकमैहन सही थे
#3 सैथ रॉलिंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर कौन होगा?
अगर किंग ऑफ़ द रिंग का ध्यान रखा जाए तो एक बात तय है और वो ये कि कोई नया चैलेंजर जल्द ही चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। वैसे ये भी मुमकिन है कि समोआ जो या एलिस्टर ब्लैक वाइल्ड कार्ड रूल की मदद से इस चैंपियनशिप के लिए अगला चैलेंजर बनें।
#2 फीन्ड वार करके मिज़ की जगह किंग ऑफ़ द रिंग का हिस्सा बनते हैं
ये कहकर हम मिज़ की काबिलियत पर शक नहीं कर रहे हैं। ब्रे वायट को उतने मौके नहीं मिले, जिसकी उम्मीद थी जबकि फीन्ड का किरदार इस समय रेसलिंग में सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर इस किरदार को और ब्रे को उनके मौके मिलने हैं तो ये अच्छा होगा कि वो आकर मिज़ को टूर्नामेंट से बाहर कर दें। वो इसे जीतकर ना सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी को फायदा पहुचाएंगे बल्कि अपने करियर को भी।
ये भी पढ़ें: WWE King of the Ring 2019 को जीतने वाले 4 अच्छे और 4 बुरे विकल्प
#1 द फीन्ड, इलायस पर वार करते हैं जिसकी वजह से हमें नया चैंपियन मिले
इलायस इस समय 24/7 चैंपियन हैं। आप ही सोचें कि अगर एक परफॉर्मेंस के दौरान एकदम से लाइट्स बंद हो जाएं और फीन्ड आकर चैंपियन पर वार कर दें तो क्या होगा? एक तो किसी को इसकी उम्मीद नहीं होगी और दूसरा इससे आर-ट्रुथ और ड्रेक मेवरिक को फिर से चैंपियन बनने का मौका मिलेगा।