इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस की टीम ने द ओसी के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस मैच में स्पॉटलाइट द अर्किटेक्ट और मॉन्स्टर अमंग मैन के टीम के ऊपर थी।
हालांकि अफवाह यह है कि ये दोनों सुपरस्टार्स ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रहेंगे और विशेषज्ञों का मानना है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) नें फैंस का ध्यान टैग टीम डिवीजन की तरफ आकर्षित करने के लिए इन दोनों को चैंपियन बनाया है।
इसके अलावा यह भी अफवाह सामने आ रही है कि टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने के बाद स्ट्रोमैन, यूनिवर्सल चैंपियन सैथ राॅलिंस के अगले प्रतिदंद्वी होंगे और क्लैश ऑफ चैंपियंस में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 ऐसी टैग टीमों के बारे में बात करने वाले है जो कि स्ट्रोमैन और राॅलिंस को हराकर नए टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।
#1 एजे स्टाइल्स & फिन बैलर
भले ही कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज की जोड़ी रॉलिंस और स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना टैग-टीम चैंपियनशिप नहीं बचा सके, लेकिन अगर उनके टीम में फिन बैलर शामिल हो जाते हैं तो द ओसी एक बार फिर टाइटल वापस जीत सकते हैं।
यह भी पढ़े: Clash Of Champions के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ
यह बिल्कुल सही वक्त है जब सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन को एजे स्टाइल्स , ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ टीम बना लेना चाहिए। फिन बैलर भले ही इस वक्त द फीन्ड से हारने के बाद टेलीविजन पर नहीं दिखाई दिए हैं, लेकिन अगर वह हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करते हुए एजे स्टाइल्स के हील टीम को ज्वॉइन करते हैं तो यह न केवल उनके बल्कि यह रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर WWE स्ट्रोमैन को राॅलिंस का अगला प्रतिदंद्वी बनाना चाह रही है तो एजे स्टाइल्स और फिन बैलर को अगला टैग टीम चैंपियन बनने का मौका देना चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 द वाइकिंग रेडर्स
पूर्व NXT टैग टीम चैपियंस द वाइकिंग रेडर्स भी मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीत का इंतजार कर रहे होंगे। वो रिंग में काफी शानदार है और इस टीम में चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं, साथ ही इस टीम में इतनी काबिलियत है कि ये टैग टीम डिवीजन को लीड कर सकते हैं।
अब जबकि WWE के अगले पीपीवी में ब्राॅन स्ट्रोमैन और सैथ राॅलिंस के बीच मैच होने की काफी अफवाह है और कहा जा रहा है कि माॅन्स्टर अमंग मैन और द आर्किटेक्ट में से कोई एक हील टर्न लेकर अपने साथी को धोखा दे सकता है। द वाइकिंग रेडर्स उन कुछ टीमों में से एक है जो इस मौके का फायदा उठाकर नए रॉ टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।
यह भी पढ़े: SmackDown में बडी मर्फी ने डेनियल ब्रायन को हराकर बड़ी जीत दर्ज की
#3 रे मिस्टीरियो & डोमिनिक
एक और टीम जो कि टैग टीम डिवीजन में नयापन ला सकती है वो है रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक की टीम। आपको याद ही होगा कि कैसे इस हफ्ते राॅ में डोमिनिक ने अपने पिता को संन्यास लेने से रोका था। मिस्टीरियो जो कि इस वक्त रिंग में काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर वह अपने बेटे के साथ टैग-टीम बनाकर नए रॉ टैग टीम चैपियंस बनते हैं तो इससे न केवल डोमिनिक के WWE करियर की शानदार शुरूआत होगी, बल्कि टैग-टीम डिवीजन में इस अनोखे टीम के आने के कारण फैंस की भी टैग टीम डिवीजन में दिलचस्पी बढ़ेगी।
#4 ड्रू मैकइंटायर & बैरन कॉर्बिन
ड्रू मैकइंटायर जो कि अब तक सिंगल परफाॅर्मर के रूप में WWE में लड़ते नजर आए हैं। अगर उन्हें सही तरीके से पेश किया जाए तो निश्चय ही वह काफी बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि WWE क्रिएटिव टीम के पास इस वक्त उनके लिए कुछ नहीं है। वह किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में अहम किरदार निभा सकते हैं। इसके अलावा अगर वह बैरन काॅर्बिन के साथ टैग टीम बनाकर नए रॉ टैग टीम चैपियंस के खिलाफ रिंग में उतरते हैं तो इससे न केवल टैग टीम चैपियंस को इन दोनों सुपरस्टार्स से कड़ी टक्कर मिलेगी, बल्कि ये दोनों सुपरस्टार्स उन्हें हराकर नए चैपियंस भी बन सकते हैं।
#5 सैमी जेन और सिजेरो
यह काफी शर्म की बात है कि बिजनेस के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक होने के बावजूद भी सैमी जेन और सिजेरो को वो मौका नहीं मिला जिसे वह डिजर्व करते थे।
NXT में ट्रिपल एच की देख-रेख में ये दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया करते थे। मेन रोस्टर में भी अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के सही क्रिएटिव दिशा मिले तो ये दोनों मेन रोस्टर में भी धमाल मचा सकते हैं।
अगर इन दोनों सुपरस्टार्स को टैग टीम डिवीजन में शामिल किया जाता है तो निश्चय ही ये दोनों सुपरस्टार्स अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। इसके साथ ही पहले भी टैग टीम डिवीजन का हिस्सा रह चुके सिजेरो, सैमी जेन के साथ मिलकर स्ट्रोमैन और राॅलिंस को हरा देते हैं तो सैमी को मेन रोस्टर में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त होगा।