5 बड़ी चीजें जो WrestleMania 36 के बाद WWE में देखने को मिल सकती है 

रोंडा राउजी & ट्रिपल एच
रोंडा राउजी & ट्रिपल एच

रेसलमेनिया 36 अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में डब्लू डब्लू ई(WWE) ने बिना दर्शकों के भी एक अच्छा शो देने की कोशिश की। इस पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराते हुए पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया और अब यह देखना रोचक होगा कि रेसलमेनिया के बाद उनका सामना किस सुपरस्टार से होगा।

इसके अलावा ब्रॉक लैसनर इस पीपीवी में अपना WWE वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने में नाकाम रहें। काफी समय से यह अफवाहें सामने आ रही थी कि रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बनेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जहां मैकइंटायर, ब्रॉक लैसनर जैसे खतरनाक सुपरस्टार को हराकर नए चैंपियन बने।

अब जबकि, रेसलमेनिया अब समाप्त हो चुका है, WWE में कई नई चीजें देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WrestleMania 36 के बाद WWE में देखने को मिल सकती है।

#5.अधिकतर फ्यूड्स का जारी रहना

डॉल्फ़ जिगलर & ओटिस
डॉल्फ़ जिगलर & ओटिस

ऐसा अकसर देखने को मिलता है कि रेसलमेनिया में कई फ्यूड्स को समाप्त कर दिया जाता है। हालांकि, इस साल इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है और इस वक़्त WWE में कई ऐसे फ्यूड्स हैं जो रेसलमेनिया के बाद भी जारी रह सकते हैं। डॉल्फ़ जिगलर , ओटिस और मैंडी रोज की लव ट्रायंगल वाली स्टोरीलाइन दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और ऐसा लग रहा है कि यह स्टोरीलाइन रेसलमेनिया के बाद भी जारी रहने वाली है।

इसके अलावा बैकी लिंच vs शायना बैजलर, ऐज vs रैंडी ऑर्टन, बेली vs साशा बैंक्स और केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस, ये सारे फ्यूड्स के भी रेसलमेनिया के बाद जारी रहने की संभावना हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4.अगले पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाना

मनी इन द बैंक
मनी इन द बैंक

जब WWE ने रेसलमेनिया 36 का आयोजन कराने का फैसला किया तो कई फैंस चौंक गए थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि मैचों के दौरान लाइव ऑडियंस न होने के कारण WWE रेसलमेनिया की तारीख आगे बढ़ा देगी, हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन ऐसी संभावना है कि WWE रेसलमेनिया के बाद होने होने पीपीवी के तारीख को तब तक के लिए आगे बढ़ा सकती है जब तक मैचों के दौरान एरीना में फैंस की वापसी न हो जाए।

#3.सरप्राइज रिटर्न

रोंडा राउजी & बैकी लिंच
रोंडा राउजी & बैकी लिंच

रेसलमेनिया के बाद होने वाला रॉ, रेसलमेनिया की ही तरह खास होता है जहां कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। अब जबकि, बैकी लिंच रेसलमेनिया में शायना बैजलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही है, ऐसी संभावना है कि बैकी की पुरानी दुश्मन रोंडा राउजी वापसी कर बैकी लिंच को चैलेंज दे सकती है। आपको बता दें, बैकी लिंच के अलावा लार्स सुलिवन और नाया जैक्स के भी रेसलमेनिया के ठीक बाद वापसी करने की अफवाह है।

#2.रिटायरमेंट

जॉन सीना & गोल्डबर्ग को रेसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा था
जॉन सीना & गोल्डबर्ग को रेसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा था

जॉन सीना, गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर ये तीनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स रेसलमेनिया 36 का हिस्सा थे। इस पीपीवी में जहां द अंडरटेकर अपना मैच जीतने में कामयाब रहें वहीं गोल्डबर्ग और जॉन सीना को अपने-अपने मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

ये तीनों ही लैजेंड्स अब पार्ट-टाइमर बन चुके हैं इसलिए अब समय आ चुका है जब इन तीनों सुपरस्टार्स को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए ताकि नए स्टार्स को इनकी जगह मौका मिल सके।

#1.ब्रांड स्विच

रिया रिप्ली ने रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियनशिप गंवा दिया
रिया रिप्ली ने रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियनशिप गंवा दिया

हर साल रेसलमेनिया के बाद देखा गया है कि WWE कुछ NXT सुपरस्टार्स को सुपरस्टार शेक-अप के जरिए रॉ या स्मैकडाउन में भेज देती है। रेसलमेनिया के तुरंत बाद रॉ या स्मैकडाउन में भेजे जाने से उस सुपरस्टार को काफी फायदा होता है़। अब जबकि, रिया रिप्ली येलो ब्रांड में अधिकतर सुपरस्टार्स का सामना कर चुकी है इसलिए संभावना यह है कि रेसलमेनिया के बाद रिया रिप्ली और कई दूसरे NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में भेजा जा सकता है।

Quick Links