पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस समय प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है। जब भी यह दिग्गज सुपरस्टार किसी टीवी शो या पीपीवी के लिए वापसी करते है तो उस शो को रेटिंग में भारी बढोत्तरी देखने को मिलती है। इसके साथ ही इन्होंने WWE में अधिकतर समय हील की भूमिका निभाई है। इस वजह से बहुत फैंस इन्हें पसंद नहीं करते है लेकिन हर कोई इन्हें टीवी पर मैच लड़ते हुए देखना चाहता है।द बीस्ट जब किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं होते है तो अपना अधिकतर समय अपने परिवार के साथ बिताते है और इन्हें ज्यादा लोगों से मिलना-जुलना पसंद नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह लोगों से नफरत करते है क्योंकि इनके साथ काम करने वाले बहुत से रेसलर्स ने इनकी और इनके काम की तारीफ की है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिएइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े विरोधी रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने ब्रॉक लैसनर की तारीफ की।पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने द बीस्ट की तारीफ कीद बीस्ट स्मैकडाउन टीवी शो के फॉक्स टीवी चैनल पर डेब्यू के दौरान ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में द बीस्ट ने कुछ सेकंड के अंदर ही कोफी को हरा दिया था और चैंपियनशिप अपने नाम की थी।.@TrueKofi confirms Brock Lesnar put together their moment at the 2020 Royal Rumble and explains why Brock was such a genius in making @DMcIntyreWWE, too."He has an awesome mind for the business and I feel he'll never get the credit he deserves for that." pic.twitter.com/0RWXlMjBwV— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) April 30, 2020इस मैच में मिली हार के बाद कोफी का सामना रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में द बीस्ट से हुआ था। इस दिग्गज सुपरस्टार ने रॉयल रंबल मैच में बिग ई और रे मिस्टेरियो के साथ मिलकर ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने की कोशिश की थी लेकिन यह सुपरस्टार्स ऐसा नहीं कर सके। जब इस बारें में उनसे एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया तो इन्होंने बताया कि द बीस्ट का दिमाग रेसलिंग बिजनेस को बहुत अच्छे से समझता है।ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को "प्रतिभाशाली" कहा थाड्रू मैकइंटायरWWE द्वारा 2016 में आयोजित सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी के अंदर गोल्डबर्ग और द बीस्ट के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंदर गोल्डबर्ग ने लगभग 63 सेकंड में द बीस्ट को हरा दिया था। ड्रू मैकइंटायर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ हाल ही स्टोरीलाइन में शामिल किया तो द बीस्ट ने यह पूरी कोशिश की कंपनी मेरी और लैसनर की स्टोरीलाइन को फैंस के सामने बहुत अच्छे से पेश करे ताकि मुझे दिया जा रहा पुश सफल हो सके। इस इंटरव्यू के दौरान वर्तमान WWE चैंपियन मैकइंटायर ने लैसनर को जीनियस कहा था।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WCW दिग्गज जिन्हें WWE ने कभी साइन नहीं किया