डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलिंग की अग्रणी कंपनी है जिसने अपने काम से रेसलिंग की दिशा और दशा बदल दी है। वक्त के साथ हमने कंटेंट को काफी सुलझा हुआ पाया है लेकिन वो दौर भी हुआ करता था जब रेसलर्स कहीं भी पहुँच जाते थे। इसमें कंपनी के बॉस का कमरा और उसका पद भी शामिल है। आपको याद होगा कि जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के बीच लड़ाई चल रही थी तो ऑस्टिन WWE के सीओओ भी रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE किस्से-कहानियां: जब विंस मैकमैहन को ब्रेट हार्ट ने बैकस्टेज मारा था मुक्का
ऐसा नहीं है कि सिर्फ ऑस्टिन ही WWE में एंट्री पाने में कामयाब रहे क्योंकि मौजूदा सीओओ ने वहाँ भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहाँ इस साल का मनी इन द बैंक (Money In The Bank) मैच खत्म होगा। वो उस दौरान डीएक्स नाम के ग्रुप का हिस्सा थे और उनकी लड़ाई मैकमैहन परिवार से चल रही थी। इसमें उनके साथ शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) भी थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि WWE के बॉस विंस मैकमैहन रेसलिंग जगत के शोमैन हैं
इस बीच आइए आपको बताते हैं उन पाँच पलों के बारे में जब रेसलर्स ने कंपनी के हेडक्वार्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी:
5 WWE हेडक्वॉर्टर में अपना वेकेशन एन्जॉय करने गए आर-ट्रुथ और कार्मेला
मिक्स्ड टैग टीम टूर्नामेंट को जीतने के बाद कार्मेला (Carmella) और आर-ट्रुथ (R Truth) अपनी पसंद की जगह पर वेकेशन मनाने जा सकते थे। जब उनसे पूछा गया तो ट्रुथ ने WWE हेडक्वार्टर का नाम लिया और ये फैसला गलत साबित नहीं हुआ क्योंकि ना केवल इन दोनों ने एंटरटेनमेंट पाया बल्कि इम्प्लॉयीज़ और फैंस को एंटरटेनमेंट भी प्रदान किया।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो WWE ने कोरोना वायरस के दौरान बेहतर की