WWE के 5 सबसे बड़े दुश्मन जो बाद में बने सबसे अच्छे दोस्त

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन

प्रोफेशनल रेसलिंग एक ऐसा मंच है जहाँ अधिकतर भविष्यवाणियाँ गलत ही साबित होती है। हील और बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच इस तरह की स्टोरीलाइन चल रही होती हैं जिन्हें नए रेसलिंग फैंस के लिए समझ पाना तो बिल्कुल मुमकिन नहीं है।

सबसे रोचक लम्हें वो होते हैं जब एक सच्चा दोस्त सभी को हैरान करते हुए अपने ही साथी पर हमला कर हील टर्न ले। यदि आप नए रेसलिंग फैन है तो शील्ड के बारे में तो आपने सुना ही होगा, इसमें सबसे नया और सबसे बड़ा हील टर्न डीन एम्ब्रोज द्वारा लिया गया था जिसे देख सबकी आँखें फटी की फटी रह गई थी।

खैर, इस आर्टिकल में हम ऐसे सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो पहले तो दुश्मन हुआ करते थे लेकिन बाद में सच्चे दोस्त भी बने।

# ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल

ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल
ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल

रॉयल रंबल के बाद से ही रेसलमेनिया 19 की तैयारियां शुरू हो चली थी जब रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर को जीत मिली और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड टाइटल शॉट भी हासिल कर लिया था। इसके कुछ सप्ताह तक लैसनर और कर्ट एंगल के बीच कई मैच लड़े गए। लैसनर के लिए सबसे बड़ी मुश्किल कर्ट के साथी रहे शैल्टन बैंजामिन और चार्ली हास भी खड़ी कर रहे थे।

खैर, इन सभी मुसीबतों से पार पाते हुए रेसलमेनिया 19 में द बेस्ट चैंपियन बने, वहीँ दूसरी ओर एंगल ने इस हार के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) से एक छोटा ब्रेक लेने का फैसला लिया। जब वो वापस आए तो कुछ ही दिनों में वो लैसनर के सबसे पक्के दोस्त बन चुके थे। फैंस इनकी दोस्ती को बहुत पसंद कर रहे थे लेकिन कुछ समय बाद ही एक बार फिर से ये दोनों उसी जगह पहुँच गए थे जहाँ से शुरुआत हुई थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट
रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट

समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के बाद ऑर्टन की ब्रे वायट से दुश्मनी शुरू हुई थी। ऑर्टन को लगातार वायट के खिलाफ हार मिलती रहीं क्योंकि उनका साथ देने के लिए ल्यूक हार्पर उनके साथ मौजूद रहे।

इसी साल नवंबर के एक स्मैकडाउन एपिसोड में वायट और हार्पर को केन पर जीत मिली और इसके तुरंत बाद ही ऑर्टन ने भी हील टर्न लिया। दोस्ती की शुरुआत हो चुकी थी और आगे चलकर ये टैग टीम चैंपियन भी बने। लेकिन रेसलमेनिया के लिए इन्हें दोस्त से दुश्मन बना दिया गया जहाँ WWE चैंपियनशिप मैच में ये एक-दूसरे के सामने रिंग में उतरे।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके करना

# ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स

ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स
ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स

समरस्लैम 2002 के बिल्ड-अप में ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स पर हमला कर दिया था और इसी के बाद से एक ऐसी दुश्मनी ने जन्म लिया जिसे आज भी रेसलिंग फैंस इतिहास की सबसे बेस्ट फ्यूड्स में से एक मानते हैं।

हैल इन ए सेल पीपीवी के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से लेकर रेसलमेनिया मेन इवेंट तक इनके बीच काफी संख्या में बेहतरीन फाइट लड़ी गई। लेकिन जब विंस मैकमैहन ने द गेम को सबक सिखाने के लिए हील टीम का गठन किया तब जाकर माइकल्स, ट्रिपल एच के समर्थन में उतरे और सच्चे दोस्त बनकर इस हील टीम का सामना किया।

# द शील्ड

द शील्ड
द शील्ड

कई साल पहले जब सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों पर हमला करते हुए हील टर्न लिया तो पूरा रेसलिंग वर्ल्ड हैरान रह गया था, क्योंकि अधिकतर लोगों को उम्मीद थी की रॉलिंस के बजाय डीन एम्ब्रोज हील टर्न लेने वाले हैं। इस किरदार में बदलाव के कारण ही द आर्किटेक्ट रेसलमेनिया 31 में WWE चैंपियन भी बने।

उसके कुछ समय बाद ही एक बार फिर उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया। इसके बाद डीन ने हील टर्न लिया था लेकिन रोमन रेंस ने फिर से एक आखिरी बार शील्ड को एक किया था।

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे अब तक अंजान रहे हैं आप

# जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन

इस स्टोरीलाइन को आज भी पीजी एरा की सबसे बड़ी और दिलचस्प स्टोरीलाइंस में से एक माना जाता है। एक ऐसा भी समय आया जब साल 2009 में इन दोनों ने लगातार 4 पे-पर-व्यू को हेडलाइन किया था।

इसके कुछ समय बाद ही ऑर्टन कोडी रोड्स और टेड डी से अलग हो गए और उन्होंने रेसलमेनिया 26 में दोनों पर जीत भी हासिल की थी। जॉन इस दौरान कुछ समय के लिए WWE से बाहर भी रहे और ऑर्टन को बेबीफेस बनाने का निर्णय भी सुपरहिट साबित हुआ। सर्वाइवर सीरीज 2010 से अगली रॉ में सीना ने ऑर्टन को कंफ्रंट किया और यहीं दोनों ने हाथ मिलाया और दोस्त बने।

Quick Links