रेसलमेनिया के बाद रॉ का एपिसोड हमेशा ही रोचक रहता है और रॉ के इस एपिसोड में कई खास चीज़े हुई। WWE ने रॉ के पूरे एपिसोड में बार-बार बताया कि ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने के बाद कि एक चौंकाने वाली चीज़ हुई। इस वजह से सारे फैंस उत्साहित थे।
WWE ने अंत में ये वीडियो दिखाई जहां ड्रू मैकइंटायर रिंग में थे और वो WWE चैंपियन बनने के बाद इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान अचानक से बिंग शो की एंट्री हुई और दोनों में बहस देखने को मिली। इस दौरान बिग शो ने ड्रू को थप्पड़ लगा दिया।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 फेमस सुपरस्टार्स जिनकी कमी शो के दौरान महसूस हुई
साथी ही "वर्ल्ड्स लार्जेस्ट एथलीट" ने नए WWE चैंपियन को तुरंत टाइटल के लिए चैलेंज किया। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और ड्रू मैकइंटायर ने बिग शो को हराकर अपनी WWE टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। कई सारे लोगों के मन में सवाल होगा कि बिग शो ही ड्रू के पहले प्रतिद्वंदी क्यों बने।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसकी वजह से बिग शो ने ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।
#5 बिग शो की नेटफ्लिक्स पर सीरीज का रही है
कई सारे WWE स्टार्स ने रिंग में सफलता हासिल करने के बाद एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। द रॉक, बतिस्ता और जॉन सीना सबसे बड़े उदाहरण है। उसी प्रकार अब बिग शो की नेटफ्लिक्स पर सीरीज आ रही है।
बिग शो ने वापसी की ताकि दर्शकों को उनके शो का ध्यान रहे। रेसलिंग फैंस के लिए ये काफी अच्छा मौका होगा कि वो बिग शो के नेटफ्लिक्स शो का लॉकडाउन के दौरान आनंद ले।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं