लाइव टीवी पर WWE सुपरस्टार्स जब भूले अपनी लाइंस, देखिए आगे क्या हुआ?

सैथ रॉलिंस और जॉन सीना
सैथ रॉलिंस और जॉन सीना

डब्लू डब्लू ई (WWE) या किसी अन्य प्रो रेसलिंग ब्रांड की 2 सबसे महत्वपूर्ण बातें ये होती हैं कि पहले तो रेसलर्स को रिंग में अच्छा प्रदर्शन करना होता है और उसके साथ-साथ अच्छे प्रोमो भी देने होते हैं। WWE की ही बात कर लें तो कुछ ही सुपरस्टार्स को माइक पर बोलने में महारत हासिल रही है।

Ad

वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो लाइव टीवी पर अपनी लाइंस भूल जाते हैं और इसी कारण वो खुद को अजीब सी स्थिति में फंसा हुआ पाते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स के मुकाबलों में लगाए गए सबसे खतरनाक मूव्स

रोमन रेंस WWE रॉ एपिसोड में भूले अपनी लाइंस

youtube-cover
Ad

WWE नो मर्सी 2017 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) का मैच हुआ था। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के दौरान एक रॉ एपिसोड में जॉन और रोमन एक-दूसरे पर तंज़ कस रहे थे।

इसी बीच द बिग डॉग अपनी लाइंस भूल गए थे। जॉन ने परिस्थिति को तुरंत भांपते हुए रोमन का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया था। ऊपर दी गई वीडियो में 7:30 मिनट पर आप रोमन के चेहरे को साफ तौर पर देख सकते हैं कि वो लाइंस भूल गए थे।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स में देखने को मिल सकते हैं 5 बड़े धोखे

कर्ट एंगल

कर्ट एंगल
कर्ट एंगल

सर्वाइवर सीरीज से पहले एक रॉ एपिसोड में कर्ट एंगल (Kurt Angle) को शेमस (Sheamus) और सिजेरो (Cesaro) को समझाना था कि रॉ टीम को उनकी जरूरत क्यों है। कर्ट ने बैकस्टेज जाकर प्रोमो भूल जाने के लिए विंस मैकमैहन से माफी भी मांगी थी।

Ad

विंस प्रोमो स्क्रिप्ट कर्ट के हाथों में थमाई और कहा, "आगे से जब भी ऐसा हो तो प्रोमो को अपने जेब से बाहर निकालो और और उसे याद करो।"

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जोड़ी जा सकती हैं 5 बड़ी शर्तें

लाना ने WWE रॉ में शब्दों का हेरफेर किया

बॉबी लैश्ले और लाना
बॉबी लैश्ले और लाना

एक तरफ लाना, रुसेव और बॉबी लैश्ले की लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन को WWE फैंस लगातार नापसंद कर रहे थे। लेकिन इस स्टोरीलाइन से जुड़े हर एक सैगमेंट, हर एक प्रोमो की यूट्यूब व्यूअरशिप करोड़ों में जा रही थी।

Ad

इसी दौरान रॉ एपिसोड के एक सैगमेंट में लाना को कहना था कि रुसेव उनके 90 फुट दूर भी भटक नहीं सकते। '90 फुट' के बजाय उन्होंने गलती से '90 मील' का प्रयोग कर दिया था।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

हल्क होगन

रेसलमेनिया 30
रेसलमेनिया 30

रेसलमेनिया 30 की शुरुआत हल्क होगन ने की थी, जिसमें बाद में कई अन्य लैजेंड सुपरस्टार्स भी शामिल हुए। शो की शुरुआत होगन के प्रोमो से हुई जिसमें उन्होंने स्टेडियम का नाम गलत बोला था।

Ad

उन्होंने 'Mercedes-Benz Superdome' को 'The Superdome' कहा था। इसे सुनकर स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए और 'Mercedes-Benz Superdome' का चैंट करने लगे।

ये भी पढ़ें: WWE एक्सट्रीम रूल्स इतिहास के 5 सबसे यादगार मैच

WWE के पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस और जॉन सीना
सैथ रॉलिंस और जॉन सीना

WWE रॉयल रंबल 2015 में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ा गया था। मैच के बिल्ड-अप के दौरान रॉलिंस ने एक बैकस्टेज प्रोमो के दौरान जॉन पर तंज़ कसते हुए कहा था कि,

Ad
"जॉन सीना को रॉयल रंबल के मैच से बाहर हो जाना चाहिए। अपने पैरों को अपने पैरों के बीच में फंसाकर यहाँ से बाहर चले जाना चाहिए।"

जॉन ने तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा कि वो नहीं जानते कि अपने पैरों के बीच में अपने पैरों को कैसे फंसाया जाता है। सीना की इस लाइन को फैंस से शानदार रिस्पांस मिला था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications