डब्लू डब्लू ई (WWE) का इतिहास दशकों पुराना रहा है और इस दौरान हमें हल्क होगन, रिक फ्लेयर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कई महान रेसलर्स मिले हैं। वो अपने दौर के सबसे बेस्ट इन रिंग बेस्ट रहे हैं लेकिन एक ऐसा भी समय आता है जब संन्यास लेना ही पड़ता है, साथ ही उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।हालांकि यह भी सच है कि प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में लगभग सभी चीजें स्क्रिप्ट के अनुसार चलती हैं लेकिन रेसलर्स के मूव्स कितने घातक साबित हो सकते हैं इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते।साल 2019 की ही बात करें तो हमें बतिस्ता, ट्रिश स्ट्रेटस और कर्ट एंगल समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने आखिरकार हमेशा के लिए रिंग को अलविदा कह दिया था। अब आने वाले समय में भी यह दौर जारी रहेगा इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2020 में संन्यास ले सकते हैं।यह भी पढ़ें: एडम कोल के बारे में 4 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए# बिग शोFrom @netflix and @WWEStudios, please come and be part of the audience for “The Big Show Show” in Hollywood, CA! Please visit the link for your free tickets! https://t.co/zbbXhSw91B pic.twitter.com/nyNJUjS0CP— WWE (@WWE) September 13, 2019पिछले 2 दशकों से बिग शो WWE को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। संभावनाएं हैं कि जिस तरह 2019 में जो चीज कर्ट एंगल ने की थी उसी तरह बिग शो भी आखिरी मौके की तलाश कर रहे हो।संभव है कि रेसलमेनिया 36 में उन्हें उनका रिटायरमेंट मैच मिल सकता है और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसा नाम है जिसे फैंस बिग शो जैसे बड़े एथलीट के साथ फाइट करते देखना चाहते हैं।हम ऐसा नहीं कह रहे कि जिस तरह कर्ट एंगल को बैरन कॉर्बिन के हाथों हार मिली थी, बिग शो के साथ भी वहीं होना चाहिए। स्ट्रोमैन को बड़े पुश के लिए केवल एक अच्छे मैच की जरूरत है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं