प्रोफेशल रेसलिंग की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी WWE में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कंपनी में एक से बढ़कर एक कई टैलेंटेड सुपरस्टार हैं ऐसे में यह चुनना मुश्किल हो जाता है कि किस सुपरस्टार्स को टाइटल पिक्चर में शामिल करना है और किसे दूर करना है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 के आखिर में धमाल मचा सकते हैंसाल 2020 में WWE में हमें कई नए चैंपियन देखने को मिले जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन अभी भी ऐसे कई सुपरस्टार्स जिन्हें टाइटल की सख्त जरूरत है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2020 में टाइटल जरूर जीतना चाहिए।#5 रिकोशेरिकोशेWWE में रिकोशे को काफी तेजी से पुश मिला लेकिन ये पुश लंबे समय के लिए नहीं था। लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे कंपनी रिकोशे को जल्द किसी टाइटल के लिए बुक कर सकती है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गयालेकिन क्रिएटिव टीम ने शायद रिकोशे को टाइटल पिक्चर में लाना जरूरी नहीं समझा। यह कहना गलत नहीं होगा कि रिकोशे रिंग में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं और इसके बाद वह टाइटल जीतने के पूरे हकदार हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं