ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना डब्लू डब्लू ई (WWE) में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है। मौजूदा समय में WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए किसी सुपरस्टार को वर्ल्ड या यूनिवर्सल टाइटल में से कोई एक, कोई भी टैग टीम टाइटल, वहीं यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतना अनिवार्य होते हैं।
डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से केवल एक टाइटल दूर हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स
शेमस को जीतना है WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल
शेमस (Sheamus) उन 3 सुपरस्टार्स में से एक हैं जो मनी इन द बैंक, रॉयल रंबल और किंग ऑफ द रिंग विनर रह चुके हैं। वो सिजेरो के साथ मिलकर 5 बार के टैग टीम चैंपियन, 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
यानी उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का दर्जा प्राप्त करने के लिए अब केवल इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हो गए थे
एजे स्टाइल्स नहीं बन पाए हैं टैग टीम चैंपियन
2016 में WWE डेब्यू करने के 5 साल के भीतर ही एजे स्टाइल्स (AJ Styles) कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। स्टाइल्स WWE में आने के 8 महीने बाद ही WWE चैंपियन बन गए थे।
वो दोनों मिड-कार्ड डिवीजन टाइटल्स को भी एक से अधिक बार जीत चुके हैं लेकिन कभी टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाए हैं। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के रिलीज़ होने के बाद उनके टैग टीम चैंपियन बनने की संभावनाएं कम हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से कंपनी से बाहर निकाला गया