5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सबमिशन मूव्स जरूर लगाने चाहिए

रोमन रेंस
रोमन रेंस

जो लोग पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग को फॉलो कर रहे हैं वो जानते हैं कि सबमिशन मूव्स की क्या अहमियत होती है और ये मैच के फिनिश को कितना दिलचस्प बना सकते हैं। डब्लू डब्लू ई (WWE) में हमें ब्रेट हार्ट (Bret Hart) का शार्प शूटर और कर्ट एंगल (Kurt Angle) का एंकल लॉक भी देखने को मिला है। लेकिन आज के दौर में WWE में सबमिशन मूव्स की काफी कमी देखी गई है।

कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो सबमिशन मूव्स लगाते नजर आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ टॉप सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें सबमिशन लगाना शुरू कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के WWE करियर के 6 सबसे शानदार रिकॉर्ड्स

सैथ रॉलिंस के पास WWE में नहीं है अपना ट्रेडमार्क सबमिशन मूव

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE में हील के साथ-साथ बेबीफेस कैरेक्टर को भी अच्छे से निभाते आए हैं। उन्हें मेन रोस्टर डेब्यू किए करीब 1 दशक पूरा होने को है लेकिन ये चौंकाने वाली बात है कि रॉलिंस के पास अपना कोई सिग्नेचर सबमिशन मूव नहीं है।

हालांकि वो कभी-कभी स्लीपर होल्ड जरूर लगाते हैं लेकिन उसका प्रभाव इतना नहीं है जो फैंस के आकर्षण का केंद्र बन सके।

ड्रू मैकइंटायर को सबमिशन मूव्स की जरूरत है

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

साल 2017 में WWE में वापसी करने के बाद ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को काफी सफलता मिलती आई है और इस बीच वो WWE चैंपियन भी बने। इन दिनों वो क्लेमोर किक को अपने फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन अगर वो सबमिशन मूव्स भी लगाने लगे तो वो एक बेहतर चैंपियन और उनके कैरेक्टर को भी लोग अधिक गंभीरता से देखने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए

WWE मेन रोस्टर में सोन्या डेविल के सबमिशन कहीं खो गए

सोन्या डेविल
सोन्या डेविल

WWE में मैंडी रोज़ से अलग होने के बाद आखिरकार अब सोन्या डेविल को खुद को एक बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर साबित करने का मौका मिला है। अपने NXT के दिनों में वो किमूरा लॉक और ट्रायंगल होल्ड आर्मबार जैसे सबमिशन मूव्स लगाया करती थीं।

लेकिन WWE मेन रोस्टर में उनके सबमिशन मूव लगाते कम ही देखा गया है। इन दिनों उन्हें एक हील सुपरस्टार के रूप में अच्छा पुश मिल रहा है और इस मोमेंटम को बेहतर बनाने के लिए WWE को उन्हें नए सबमिशन मूव्स जरूर देने चाहिए।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराते हुए WWE में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता था। द मॉन्स्टर अमंग मेन आज WWE फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि वायट फैमिली से अलग होने के बाद उन्होंने चोक लगाना बंद कर दिया था।

स्ट्रोमैन मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए उनके पास सबमिशन मूव जरूर होना ही चाहिए। इससे वो खुद को एक बेहतर चैंपियन के रूप में भी साबित कर पाएंगे।

रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस बिना कोई संदेह मौजूदा समय के सबसे बड़े WWE सुपरस्टार हैं। लेकिन ऐसे भी काफी लोग हैं जो द बिग डॉग को एक बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर मानने से इंकार करते हैं। वो 4 बार रेसलमेनिया को मेन इवेंट कर चुके हैं और रेसलमेनिया में अंडरटेकर को भी मात दे चुके हैं।

स्पीयर, ड्राइव-बाय और समोअन ड्रॉप उनके कुछ मुख्य मूव्स हैं लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि उनके मूव सेट में कुछ कमी है। एक सबमिशन मूव उन्हें फैंस से और भी अधिक प्यार दिला सकता है और शायद कुछ फैंस उन्हें एक अच्छा इन रिंग परफ़ॉर्मर भी मानने लगें।

साथ ही एक सबमिशन मूव से उनके लिए 'I Quit' मैचों में शामिल होने के दरवाजे भी खुल जाएंगे, जिसे संभव ही फैंस बहुत पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैं