फिट है तो ही इंसान हिट है वाली कहावत हम सबने सुनी है। ये कहावत रेसलिंग में भी लागू होती है और ये एक ऐसा काम है जिसमें आप जितने फिट हैं उतना ही अच्छा आपका काम होता है। उम्र के साथ ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने रेसलिंग से दूरी बना ली है, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अब भी रेसलिंग करते हैं।
ये भी पढ़ें: 10 बुजुर्ग WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में भी रेसलिंग कर रहे हैं
फिटनेस ने ही इस बिजनेस को सबसे बेहतरीन रेसलर्स दिए हैं। एक तरफ जहां डीन एम्ब्रोज़ और जिंदर महल अब भी काफी एक्शन करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 40 से ज़्यादा है लेकिन उनका काम आज भी फैंस को पसंद आता है। इस बात को ध्यान में रखकर हम आपको ऐसे सात रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो अब भी फिट हैं और रेसलिंग करते हैं।
#7 आर-ट्रुथ
आर-ट्रुथ एक ऐसे रेसलर हैं जो 40 साल की उम्र से भी ज्यादा साल के हैं। ये उनके काम का कमाल ही है कि 24/7 चैंपियनशिप इतने अद्भुत स्तर पर है। एक रेसलर के तौर पर ये शनादार ट्रुथ नाम की टैग टीम का हिस्सा रहे हैं और उसके अलावा ये कई ऐसे सैगमेंट का हिस्सा रहे हैं जिसने फैंस का मनोरंजन ही किया है। आप और हम ये जानते हैं कि ये रेसलिंग में धमाल करते हैं, लेकिन इनकी उम्र को देखते हुए ये बात तय है कि ट्रुथ आनेवाले समय में भी रेसलिंग करते रहेंगे।
ये इकलौते रेसलर नहीं है जो रिंग में हैं और जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है। इस लिस्ट में आपको ऐसे ही अन्य रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं