ब्रे वायट का फीन्ड किरदार इस समय रेसलिंग का सबसे बेहतरीन किरदार है। वायट फैमिली के साथ 2013 में मेन रोस्टर का हिस्सा बने ब्रे ने केन पर वार किया और उसकी वजह से सब उनसे ड़रने लगे। केन एक रेसलिंग लैजेंड हैं और उन्होंने अपने करियर में कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया है। पिछले हफ्ते रॉ के दौरान भी केन ने ब्रे के किरदार फीन्ड को बढ़ने का मौका दिया था।
इस समय भले ही ब्रे का किरदार काफी अच्छा है एक वो दौर भी था जब उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वो हार के साथ साथ एक लंबे समय तक रिंग से बाहर रहे। ये हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप से जुड़े एक मैच का हिस्सा होंगे, और शायद उसे जीत भी जाएं।
ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह
इस आर्टिकल में हम आपको उन 6 मैचेज के बारे में बताने वाले हैं जब वो अपने मैच हार गए थे।
#6 रैंडी ऑर्टन (रेसलमेनिया 33, 2017)
2016 में रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली का शिकार बने। उसके बाद कई बार की कोशिशों के बाद भी जब वो जीतने में नाकाम रहे तो उन्होंने इस ग्रुप को ज्वॉइन कर लिया। इसके बाद रैंडी और ल्यूक ने साथ में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीते और उसे कई बार डिफेंड करने के बाद वो हार गए। रॉयल रंबल में चैंपियनशिप के लिए मौका जीतने के बाद रैंडी ने एलिमिनेशन चैंबर में चैंपियन बने ब्रे को चैलेंज किया लेकिन उससे पहले वो उनका घर जला चुके थे जिसमें सिस्टर एबीगेल भी दफन थीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं