6 ऐसे मौके जब ब्रे वायट जीतने की जगह पर हार गए

ब्रे वायट
ब्रे वायट

ब्रे वायट का फीन्ड किरदार इस समय रेसलिंग का सबसे बेहतरीन किरदार है। वायट फैमिली के साथ 2013 में मेन रोस्टर का हिस्सा बने ब्रे ने केन पर वार किया और उसकी वजह से सब उनसे ड़रने लगे। केन एक रेसलिंग लैजेंड हैं और उन्होंने अपने करियर में कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया है। पिछले हफ्ते रॉ के दौरान भी केन ने ब्रे के किरदार फीन्ड को बढ़ने का मौका दिया था।

इस समय भले ही ब्रे का किरदार काफी अच्छा है एक वो दौर भी था जब उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वो हार के साथ साथ एक लंबे समय तक रिंग से बाहर रहे। ये हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप से जुड़े एक मैच का हिस्सा होंगे, और शायद उसे जीत भी जाएं।

ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह

इस आर्टिकल में हम आपको उन 6 मैचेज के बारे में बताने वाले हैं जब वो अपने मैच हार गए थे।

#6 रैंडी ऑर्टन (रेसलमेनिया 33, 2017)

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

2016 में रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली का शिकार बने। उसके बाद कई बार की कोशिशों के बाद भी जब वो जीतने में नाकाम रहे तो उन्होंने इस ग्रुप को ज्वॉइन कर लिया। इसके बाद रैंडी और ल्यूक ने साथ में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीते और उसे कई बार डिफेंड करने के बाद वो हार गए। रॉयल रंबल में चैंपियनशिप के लिए मौका जीतने के बाद रैंडी ने एलिमिनेशन चैंबर में चैंपियन बने ब्रे को चैलेंज किया लेकिन उससे पहले वो उनका घर जला चुके थे जिसमें सिस्टर एबीगेल भी दफन थीं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#5 क्रिस जैरिको (बैटलग्राउंड 2014)

क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको एक रेसलिंग लैजेंड हैं और वो 2013 में एक वर्ल्ड टूर का हिस्सा थे जो उनका व्यक्तिगत टूर था। वो वापसी करने के बाद फैन्डैंगो के खिलाफ रेसलमेनिया 29 में एक मैच हार गए थे। 2014 के दौरान उन्होंने एकदम से वापसी की और आते ही उनपर वायट फैमिली ने अटैक कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से इस साल Survivor Series में Raw बनाम SmackDown नहीं होना चाहिए

ब्रे को उस समय काफी अच्छा पुश मिल रहा था तो ये उम्मीद थी कि ये क्रिस को हरा देंगे लेकिन उसकी जगह उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ये काफी हैरान करने वाला पल था। इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। ब्रे ने भले ही अपने बांकी सभी मैच जीते फिर चाहे समरस्लैम और उसके बाद रॉ में क्रिस को हराना हो, या फिर डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ मिली जीत। ब्रे लगातार जीतते रहे लेकिन इस हार ने उनको कोई खास फायदा नहीं पहुंचाया।

#4 द अंडरटेकर (रेसलमेनिया 31, 2015)

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

द अंडरटेकर एक रेसलिंग लेैजेंड हैं। उनके जैसे माइंड गेम्स शायद ही कोई कर सके। ब्रे ने 2014 के खत्म होते होते अपनी वायट फैमिली को खत्म कर दिया। वो अब एक सिंगल्स रेसलर थे और खुद को ड़र का नया चेहरा कहने लगे। अंडरटेकर को अबतक रेसलिंग में ड़र का पर्याय माना जाता था। ब्रे ने रेसलमेनिया आते आते अंडरटेकर के खिलाफ माइंड गेम्स का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें: Raw और SmackDown में होने वाले बदलाव को लेकर अहम जानकारी सामने आई

ये अलग बात है कि अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक एक साल पहले शो में ब्रॉक लैसनर खत्म कर चुके थे। उसके बाद इस बात की उम्मीद थी कि ब्रे टेकर को हराकर उनका करियर खत्म कर देंगे। ये नहीं हुआ और टेकर मैच को जीतने में कामयाब रहे। इस हार के बाद ब्रे का किरदार नीचे जाने लगा।

#3 रोमन रेंस (हैल इन ए सैल, 2015)

रोमन रेंस-ब्रे वायट (हैल इन ए सैल, 2015)
रोमन रेंस-ब्रे वायट (हैल इन ए सैल, 2015)

2014 में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस वाले हैल इन ए सैल मैच में दखल देने वाले ब्रे का मुकाबला अगले साल रोमन रेंस से हो रहा था। ये मैच दो कारणों से अहम था, एक तो ये कि कुछ वक़्त पहले ही ब्रे रेसलमेनिया में द अंडरटेकर के हाथों अपना मैच हारे थे तो वहीं ये उनका रोमन रेंस के साथ पहला हैल इन ए सैल मैच था। इस दौरान वो अपना मैच नहीं जीत सके।

ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा

उसके बाद वायट ने अपनी फैमिली की मदद से शील्ड पर वार करना चाहा। इसमें फर्क सिर्फ ये था कि सैथ की जगह क्रिस जैरिको थे। इस मैच में जहां डीन और क्रिस वायट फैमिली के बांकी रेसलर्स से लड़ रहे थे वहीं रोमन ने ब्रे को हरा दिया था।

#2 द अंडरटेकर और केन (सर्वाइवर सीरीज, 2015)

द अंडरटेकर और केन
द अंडरटेकर और केन

जिस दिन ब्रे हैल इन ए सैल में अपना मैच हार गए, उसी दिन द अंडरटेकर भी अपना मैच ब्रॉक लैसनर के हाथों हार बैठे। मैच के खत्म होने के बाद ब्रे ने टेकर पर वार कर दिया और अगले दिन रॉ में उन्होंने केन पर भी अटैक कर दिया। ये अटैक्स जब लगातार और ज्यादा हो गए तो टेकर और केन साथ आ गए। इनके साथ आने से टैग टीम डिवीजन की सबसे ताकतवर टीम ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन फिर से साथ आ गई।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन और AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार ने USA के फेमस शो के कंटेस्टेंट का सपना किया पूरा

ब्रे ने इसकी उम्मीद नहीं की थी, इसलिए जब उनका सामना इस टीम से हुआ तो मैच को जीतने में टेकर और केन की टीम को ज्यादा समय नहीं लगा। ब्रे का एक और मुकाबला हुआ जो इनके लिए अच्छा नहीं था।

#1 जॉन सीना (रेसलमेनिया 30, 2014)

जॉन सीना-ब्रे वायट (रेसलमेनिया 30, 2014)
जॉन सीना-ब्रे वायट (रेसलमेनिया 30, 2014)

जॉन सीना को हैरान और परेशान करने की एक नाकाम कोशिश में ब्रे को काफी नुकसान हुआ। वो लगातार ये कोशिश करते रहे कि जॉन इस बात को कबूल करें कि उनका भी एक डार्क साइड है। इस बात को सीनेशन लीडर मानने को तैयार नहीं थे। लगातार उकसाए जाने पर जॉन ने ब्रे पर वार जरूर किया लेकिन वो कहीं से भी एक ऐसा पल नहीं लग रहा था जिसमें वो अपने डार्क साइड का हिस्सा बने हों।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानते

यही वजह थी कि जॉन ने ब्रे को हराकर एक ऐसे दौर की शुरुआत की जिसमें उनके हिस्से सिर्फ हार ही आई। वैसे तो फीन्ड इस समय रेसलिंग का सबसे अच्छा किरदार है लेकिन ये देखना होगा कि क्या ये आगे भी इतना ही धमाकेदार रहता है।