ब्रॉक लैसनर के अलावा 7 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के साथ ही कंपनी को छोड़ सकते हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

जब भी किसी डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला होता है तभी कयास लगाए जाने लगते हैं कि वो सुपरस्टार कंपनी के साथ बना रहेगा या नहीं। जैसे साल 2019 की शुरुआत में स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ने तो रिलीज़ की मांग भी कर डाली थी मगर इसके बाद उन्हें पुश दिया गया और वो आगे चलकर टैग टीम चैंपियन भी बने।

द रिवाइवल की बात अलग थी लेकिन जॉन मोक्स्ली(डीन एम्ब्रोज) और टाय डिलिंजर जैसे भी कुछ सुपरस्टार्स रहे जिन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होते ही WWE से बाहर जाने का फैसला ले लिया था।

इस बीच बहुत से सुपरस्टार्स ने नए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए हैं मगर इस आर्टिकल में हम उन बड़े रेसलर्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2020 आते-आते समाप्त हो चुका होगा।

# ल्यूक हार्पर

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया 35 के तुरंत बाद ल्यूक हार्पर ने सार्वजानिक रूप से यह घोषणा कर दी थी कि वो WWE छोड़ रहे हैं और उन्हीं के साथ टाय डिलिंजर ने भी रिलीज की मांग की थी। अब इसे हार्पर की अच्छी किस्मत कहे या बुरी क्योंकि डिलिंजर की मांग मान ली गई थी लेकिन हार्पर की नहीं।

उन्हें WWE रिंग से दूर रहते करीब 6 महीने पूरे हो चुके थे और क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में उन्होंने धमाकेदार वापसी कर सबको चौंका दिया था। यह वही इवेंट था जिसमें उन्होंने अपने साथी रोवन के साथ मिलकर रोमन रेंस की खूब धुनाई की थी।

वहीँ अगर उनके कॉन्ट्रैक्ट की बात करे तो अब 2020 के शुरुआती सत्र में उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है। इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्पर का करियर उन्हें किस ओर ले जाता है, संभावनाएं बेहद कम हैं कि वो नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# मैट हार्डी

youtube-cover

रेसलमेनिया 33 से तुरंत पहले यानी साल 2017 में जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने WWE के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कायदे से देखा जाए तो उनका कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 35 के करीब समाप्त हो जाना चाहिए था मगर रेसलर्स चोट के कारण जितना भी समय रिंग से बाहर बिताते हैं उतना समय WWE पुराने कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ सकती है।

अब इन दोनों अनुभवी सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 में समाप्त होना है। उम्मीद की जा रही है कि जैफ 2021 तक WWE के साथ बने रहेंगे लेकिन मैट अगले साल मार्च महीने के बाद कंपनी छोड़कर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे आज तक अंजान रहे हैं आप

# स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर

youtube-cover

साल 2019 की शुरुआत में केवल डीन एम्ब्रोज ही वो सुपरस्टार नहीं थे जो WWE से बाहर जाना चाह रहे थे, स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर भी उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल रहे। इसके एक महीने बाद ही दोनों चैड गेबल और बॉबी रूड को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियन बने। हालांकि रेसलमेनिया 35 में उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन जून में वो एक बार फिर चैंपियन बने।

आपको यह भी याद दिला दें कि मार्च में वाइल्डर ने एक इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताने से इंकार कर दिया था। लेकिन जून में शॉन रॉस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इन दोनों ने नए कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है और अब अप्रैल 2020 में द रिवाइवल कंपनी छोड़कर जा सकते हैं।

# ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर वैसे तो रेसलमेनिया और समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस के साथ फाइट के बाद WWE छोड़ने वाले थे मगर रेसलमेनिया 34 के तुरंत बाद लैसनर द्वारा नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने की खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

खैर, समरस्लैम में जब उन्हें रोमन के हाथों हार मिली तो एक बार फिर कयास लगाए जाने लगे थे कि अब वो संभव ही WWE छोड़कर UFC में वापसी करने वाले हैं। लेकिन यहाँ भी एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया जब उन्होंने अपने MMA करियर को अलविदा कहा।

अब जब WWE-FOX डील कुछ ही सप्ताह दूर रह गई है तो द बेस्ट की स्मैकडाउन में वापसी करवाई गई है। इसका मतलब साफ है कि लैसनर को स्मैकडाउन की व्यूअरशिप बढ़ाने का एक मोहरा बनाया जा रहा है लेकिन आपको यह भी बता दें कि जून 2020 में WWE के साथ उनका 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है जो उन्होंने मनी इन द बैंक 2019 के बाद साइन किया था।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके ना होने की वजह

# मैंडी रोज

youtube-cover

मैंडी रोज साल 2015 से ही WWE के साथ जुड़ी हुई हैं और उसी साल 'Tough Enough' शो के बाद उन्होंने 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था। उसके बाद उन्होंने कुछ समय NXT में भी काम किया और आखिरकार 2017 में उन्हें मेन रोस्टर में बुलाया गया जहाँ वो अभी तक सोन्या डेविल की पार्टनर हैं।

उनके कॉन्ट्रैक्ट को 4 साल पूरे हो चुके हैं इसके बावजूद उन्हें ना तो रॉ और ना ही स्मैकडाउन में अभी तक कोई टाइटल जीतने का मौका मिला है। सितंबर 2019 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी उनका रेसलिंग छोड़ने का कोई मन नहीं है।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे बड़े दुश्मन जो बाद में सबसे अच्छे दोस्त बने

# रे मिस्टीरियो

youtube-cover

2018 रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री लेने के बाद से ही रे मिस्टीरियो WWE के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान वो रैंडी ऑर्टन, समोआ जो और एंड्राडे समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में भी शामिल रहे।

अब एक तरफ उनके बेटे डोमिनिक अपना इन रिंग डेब्यू का सपना देख रहे हैं तो वहीँ यह पूर्व चैंपियन कई मौकों पर अपनी रिटायरमेंट को टीज़ कर चुका है। शॉन रॉस भी अपनी रिपोर्ट में कह चुके हैं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 के शरुआती सत्र में समाप्त हो रहा है और उनका नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने का अब कोई मन नहीं है।

# रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

फरवरी 2019 में WrestleVotes की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक बहुत बड़े सुपरस्टार को AEW से ऑफर मिला है लेकिन इस चैंपियन सुपरस्टार ने इसे स्वीकार नहीं किया। हालांकि सुपरस्टार का नाम तो नहीं लिया गया मगर कुछ लोगों का मानना था कि वो रैंडी ऑर्टन ही थे जिन्हें AEW अपने साथ जोड़ना चाहती थी।

इसके बाद WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने कहा था कि 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे इस सुपरस्टार को जो भी ऑफर मिलता है उसके बारे में उन्हें एक बार सोचना जरुर चाहिए।

आमतौर पर रेसलर्स WWE के साथ ज्यादा से ज्यादा 5 साल लंबा कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं लेकिन द वाइपर ने 2010 में पूरे 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। यानी अब यह 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट 2020 में समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने मास्क पहनकर भी रिंग में फाइट की है