AEW की शुरुआत साल 2019 के पहले दिन हुई थी। अपनी शुरुआत के बाद से ही कंपनी ने रेसलिंग फैंस को जबरदस्त मनोरंजन दिया है। इसमें उनका पहला शो डबल और नथिंग शामिल है। इस शो के दौरान अच्छे मैच हुए, जिनमें रोडस भाइयों के बीच लड़ाई शामिल है। ये मैच फैंस का मनोरजन करने में कामयाब रहा, लेकिन शो के अंत में जॉन मोक्सली की एंट्री ने इसे अलग ही स्तर पर पहुँचा दिया।
उसके बाद से कंपनी दो शो कर चुकी है और दोनों में ही उसे अपार सफलता मिली है। कंपनी ने 31 अगस्त वाले शो ऑल आउट की घोषणा काफी पहले की थी। इसमें जॉन मोक्सली लड़ने वाले थे, लेकिन वो कुछ दिन पहले ही चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पैक (WWE के पूर्व रेसलर नेविल) लेंगे और इनकी लड़ाई कैनी ओमेगा से होगी। ऑल आउट में कुल 10 मैच होंगे, जिनमें दो प्री-शो में होंगे।
ये भी पढ़ें: AEW को लगा बहुत बड़ा झटका, डीन एम्ब्रोज़ रेसलिंग रिंग से हुए बाहर
इस आर्टिकल में हम उन सभी मैचेज पर एक नज़र डालेंगे:
#10 प्राइवेट पार्टी vs एंजेलिको, जैक इवांस (टैग टीम मैच)
दो टैग टीम जब रिंग में हों और उनके अंदर जबरदस्त हुनर भी हो, तो आप ये जानते हैं कि एक्शन और एंटरटेनमेंट दोनों ही देखने को मिलेगा। इस शो की शुरुआत में इन दोनों टीमों के जरिए हमें ये ही मिलने वाला है।
#9. 21 विमेंस कैसिनो बैटल रॉयल (जीतने वालीं रेसलर को AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा)
अगर एक्शन की बात की जाए तो 21 रेसलर्स का एक साथ एक रिंग में होना ही अपने आप में जबरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट की गारंटी है। उस पर अगर आप विजेता को एक चैंपियनशिप के लिए मौका देने वाले हों तो फिर एक्शन का स्तर क्या होगा, ये हमें अलग से बताने की ज़रूरत नहीं है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#8 रिहो vs हिकारू शिडा (विमेंस सिंगल्स मैच)
एक्शन और रोमांच में ये मैच भी कम नहीं होने वाला है। कंपनी के पहले शो डबल और नथिंग का हिस्सा रहीं ये दोनों रेसलर्स हमेशा ही अच्छा एक्शन करती हैं और उसकी ही उम्मीद इस मैच में भी की जा सकती है। ये दोनों हाई फ्लाइंग मूव्स की एक्सपर्ट हैं। जब ये अपने विरोधी पर वार करेंगी तो ना सिर्फ मनोरंजन होगा बल्कि 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे वीकली शोज के लिए भी उत्सुकता बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों 'द फीन्ड' को इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए
#7 बेस्ट फ्रेंड्स vs द डार्क ऑर्डर
टैग टीम रेसलिंग का मैच सिर्फ प्री शो ही नहीं, मेन शो का भी हिस्सा होगा। इस मैच के चारों रेसलर्स ने अपने काम से इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी नाम कमाया है। अब देखना होगा कि ये इन रिंग क्या धमाल करते हैं।
#6 द लूचा ब्रोज़ vs द यंग बक्स (AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
द यंग बक्स को इंडिपेंडेंट सर्किट में टैग टीम एक्शन में सबसे जबरदस्त माना जाता है। इन्होंने पिछले दो शोज़ में इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि हर कोई हैरान था। एक टैग टीम के तौर पर इनका मुकाबला इस समय इंडिपेंडेंट और AEW में शायद ही कोई कर सकेगा। ये एक ऐसी टैग टीम है जिससे लड़ने पर लूचा ब्रोज़ को काफी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 30 साल की उम्र से पहले ही रिटायर हो गए
#5 लूचासोरस, जंगल बॉय और मार्को स्टंट बनाम SCU
इसमें कोई दोराय नहीं कि इस बार के इवेंट में टैग टीम एक्शन काफी ज़्यादा है। इससे एक फायदा ये हो रहा है कि कई रेसलर्स को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा है। ये मैच भी काफी सारे जबरदस्त मूव्स से भरा होगा, लेकिन इस मैच में कोई चैंपियनशिप नहीं है।
#4 डार्बी एलन vs जोई जनेला vs जिमी हैवोक (थ्री वे मैच)
इस पूरे शो में टैग टीम एक्शन के बाद अब बात करें इंडिपेंडेंट एक्शन की, तो ये मैच काफी सारी संभावनाओं से भरा हुआ नजर आता है। जिमी हैवोक ने इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी अच्छा नाम कमाया है। ये उनके काम का कमाल ही है कि इस मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। डार्बी एलन और जोई जनेला के आने से इस मैच में कुछ भी होने की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर डेनियल ब्रायन ने ही रोमन रेंस पर जानलेवा हमला किया था
#3 कोडी vs शॉन स्पीयर्स
कोडी और शॉन स्पीयर्स के बीच डब्लू डब्लू ई (WWE) में एक भी मैच देखने को नहीं मिला लेकिन ये दो जबरदस्त रेसलर्स अब AEW में लड़ते नजर आएँगे। शॉन के साथ हैं एक रेसलिंग लैजेंड टुली ब्लैंचर्ड, तो ये देखना होगा कि क्या ब्रैंडी और उनके बीच में कोई लड़ाई शुरू होती है या फिर ये सिर्फ रिंगसाइड ही रहेंगे।
#2 पैक vs कैनी ओमेगा (पहले पैक की जगह जॉन मोक्सली का मैच होना था, मगर वो चोट की वजह से बाहर हो गए हैं)
जॉन मोक्सली की जगह पैक अब कैनी ओमेगा से लड़ेंगे। इस बदलाव की वजह से रोमांच में कमी जरूर हुई है लेकिन एक्शन में कोई कमी नहीं होगी। पैक में हुनर है कि वो किसी भी रेसलर को ज़बरदस्त टक्कर दे सकें। कैनी ओमेगा का नाम एक्शन के लिए मशहूर है और जब ये दोनों रेसलर्स रिंग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उससे सबको फायदा ही होगा।
ये भी पढ़ें: King of the Ring टूर्नामेंट को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से रेसलर हुआ बाहर
#1 एडम पेज vs क्रिस जैरिको (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप)
इस मेन इवेंट को देखने का इंतजार हर रेसलिंग फैन डबल और नथिंग के समय से ही कर रहा है। क्रिस जैरिको एक रेसलिंग लैजेंड हैं और उनके विरोधी ने इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी अच्छा काम किया है। इसकी वजह से ये मुमकिन है कि हमें ऐसा एक्शन देखने को मिले जो कंपनी के वीकली शोज के लिए हमारी उत्सुकता को बढ़ा दे।