पिछले कुछ साल में डब्लू डब्लू ई (WWE) के बहुत से बड़े सुपरस्टार ने मेन रोस्टर में अपनी खराब बुकिंग और काबिल होने के बाद भी पुश न मिलने की वजह से कंपनी को छोड़ दिया है। जिन सुपरस्टार ने WWE को छोड़ दिया है उनमें से कुछ इम्पैक्ट रेसलिंग, NJPW और इस साल नई बनी रेसलिंग कंपनी ऑल एलीट रैसलिंग में काम कर रहे हैं।
हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी WWE को वर्तमान में कोई कंपनी टक्कर दे सकती है तो वह AEW है। AEW को इस साल जनवरी में शुरू किया गया है और इसके मालिक टोनी खान है।
यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
AEW इसे सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी बनाने के रास्ते पर है और इसके लिए इस कंपनी ने WWE के कई पूर्व सुपरस्टार्स को साइन किया। इस आर्टिकल में हम WWE के 6 बड़े सुपरस्टार के बारें में बात करेंगे जो अब AEW का हिस्सा है।
#6 नेविल (पैक)
नेविल जिन्हें अब AEW में पैक के नाम से जाना जाता है। WWE में 2017 के दौरान नेविल क्रूजरवेट चैंपियन थे। नेविल ने चैंपियन रहते हुए कई WWE सुपरस्टार्स को हराया। लेकिन जब वह एंजो अमोरे के साथ स्टोरीलाइन में थे तो WWE ने उन्हें टाइटल हारने को कहा और यह बात नेविल को पसंद नहीं आई। WWE के आधिकारिक रूप से लिए गए इस फैसले को मानने के अलावा नेविल के पास और कोई विकल्प नहीं था।
यह भी पढ़े:WWE न्यूज़: बॉबी लैश्ले के टीवी पर ना आने का कारण सामने आया
इसके बाद नेविल ने कंपनी से खुद को रिलीज करने के मांग कर दी और कुछ ही महीने के अंदर उन्हें रिलीज कर दिया गया। WWE को छोड़ने के कुछ महीनों बाद नेविल AEW के साथ स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। जिसके तहत वह अब AEW और ड्रैगन गेट दोनों रेसलिंग कंपनी में एक साथ काम कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं