रॉयल रंबल के बाद वाला रॉ एपिसोड काफी मायने रखता है और कंपनी ने उसे काफी अच्छी तरह से दिखाया। इसकी वजह से फैंस अब इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि क्या इस हफ्ते भी उन्हें पिछले हफ्ते जैसा ही एक्शन देखने को मिलेगा या फिर कुछ और ही स्थिति देखने को मिलेगी। पिछले हफ्ते ऐज पर रैंडी के अटैक ने एंडिंग तो ड्रू पर ब्रॉक के अटैक और रेसलमेनिया से जुड़ी घोषणा ने शो को काफी फायदा पहुंचाया।
इस मोमेंटम को कंपनी छोड़ना नहीं चाहेगी, बल्कि अगर कुछ एक्शन से पिछले हफ्ते की कहानियों को आगे बढ़ाया जा सके तो डब्लू डब्लू ई(WWE) वो जरूर करना चाहेगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी पिछले हफ्ते के सरप्राइज को आगे बढ़ाते हुए उसे और बेहतर करेगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Raw में चोटिल समोआ जो की जगह ले सकते हैं
इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं वो पल जो शो को धमाकेदार और फैंस को हैरान कर देंगे:
#5 रैंडी ऑर्टन किसी और रेसलर पर अटैक करते हैं
रैंडी के हील बनने से ना सिर्फ शो बल्कि कई रेसलर्स को फायदा होता दिख रहा है। ऐज कई रेसलर्स के लिए दोस्त तो कुछ के रोल मॉडल थे। ऐसे में जब रैंडी अपने एक्शंस से जुड़े प्रोमो को कट कर रहे होंगे उस समय रिकोशे जैसे रेसलर उन्हें टोक सकते हैं। वहीँ रे मिस्टीरियो भी ऐसा ही कर सकते हैं, और चूँकि दोनों बेबीफेस के तौर पर काफी अच्छे हैं तो ये मुमकिन है कि हील रैंडी के साथ उन्हें वो मौके मिले जो फैंस का मनोरंजन करे और उनके करियर को फायदा पहुंचाए। इस तरह की मूव से फैंस ऐज पर हुए अटैक को नहीं भूल पाएंगे और ये ऐज की वापसी के लिए अच्छा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं