रॉ (Raw) ने किसी भी हाल ही दर्शकों को निराश नहीं किया होगा। WWE के अगले महत्वपूर्ण पीपीवी मनी इन द बैंक (Money In The Bank) से पहले रॉ (Raw) का ये अंतिम एपिसोड था और कंपनी में रॉ (Raw) बढ़िया काम किया। रॉ (Raw) की शुरुआत MVP के VIP लॉन्ज से हुई।इसके अलावा शो के अंत में WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप किया गया। बड़ी बात ये रही कि एजे स्टाइल्स ने रॉ में लंबे समय बाद वापसी की और गौंटलेट मैच में जीत हासिल की। अब वो मनी इन द बैंक लैडर मैच में भी नजर आएंगे। NXT विमेंस चैंपियन भी रॉ में नजर आयीं।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WCW दिग्गज जिन्हें WWE ने कभी साइन नहीं कियाWWE का शो बढ़िया था लेकिन कुछ चीज़ों ने दर्शकों को जरूर निराश किया होगा। कुछ चीज़ें काफी अच्छी थी वहीं कुछ खराब चीज़ें भी देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। 1- अच्छी बात: एजे स्टाइल्स की Raw में वापसी होनाThe Phenomenal One is going to be the final man in this year’s #MITB Ladder match!!#WWE #WWERaw pic.twitter.com/s4863Y07Da— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 5, 2020एजे स्टाइल्स ने लगभग एक महीने बाद WWE के टेलीविजन ओर वापसी की। दरअसल, स्टाइल्स ने द अंडरटेकर के खिलाफ बोनयार्ड मैच लड़ा था और यहां उन्हें तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद द फिनॉमिनल वन WWE से दूर थे। पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज चोटिल हो गए थे और रॉ में उस वजह से गौंटलेट मैच तय किया गया। स्टाइल्स ने यहां वापसी की और कारिलो को पराजित करके बड़े और ऐतिहासिक मैच में जगह बनाई। एजे स्टाइल्स की वापसी ने शो को शानदार बनाया। साथ ही वो मनी इन द बैंक लैडर मैच को भी खास बनाने में काफी बड़ा किरदार निभाएंगे।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 4 मई 2020