भारत असल मायनों में फ्यूचर सुपरपावर बनने वाला है, फिर चाहे हम किसी भी क्षेत्र की बात करें। डब्लू डब्लू ई (WWE) के भारतीय फैनबेस की बात करें तो यह साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है, इतना तो तब है, जब WWE भारत में अभी पूरी तरह से आई नहीं है।
विंस मैकमैहन को अंदाजा है कि भारतीय फैंस उन्हें कितना फायदा पहुंचा सकते हैं। पिछले एक दशक में WWE में भारतीय रैसलर्स की संख्या बढ़ी है, वह अलग बात है कि मेन रोस्टर में कम ही जगह बना पाए हैं। खैर, यहाँ हम द सिंह ब्रदर्स की बात करने वाले हैं, जिन्हें पहले 'द बॉलीवुड बॉयज़' के नाम से भी जाना जाता था।
यह भी पढ़ें: 5 कारण जिनकी वजह से रोमन रेंस जल्द WWE छोड़ सकते हैं
पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के साथी रह चुके सुनील सिंह और समीर सिंह फिलहाल WWE 205 लाइव का हिस्सा बने हुए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो उन्हें 50 हजार से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं। वो खुद ट्विटर पर 384 लोगों को फॉलो करते हैं और हम उन बॉलीवुड हस्तियों के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें द सिंह ब्रदर्स ट्विटर पर फॉलो करते हैं।
# रणवीर सिंह
रणवीर सिंह मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं और उनका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय अभिनेताओं की लिस्ट में भी लिया जाता है। 'बैंड बाजा बारात' से उनके करियर की शुरुआत हुई और उनकी आख़िरी फिल्म गली-बॉय थी। रणवीर को ट्विटर पर 12.4 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
# गुरु रंधावा
गुरु रंधावा
पंजाब से निकलकर कब गुरु रंधावा विश्व प्रसिद्ध स्टार बन जाएँगे, यह शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। उनके 'लाहौर' सॉन्ग को यूट्यूब पर करीब 75 करोड़ बार देखा जा चुका है। गुरु के अन्य बहुचर्चित गानों की लिस्ट में पटोला, हाई रेटेड गबरू और सूट जैसे गाने शामिल हैं। खास बात यह है कि वो इंटरनेशनल स्टार पिटबुल के साथ भी काम कर चुके हैं और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 3 लाख को छूने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं
# सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर ना केवल एक एक्टर बल्कि कॉमेडियन भी हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार से वो फेमस हुए थे। आपको याद दिला दें कि उनका बॉलीवुड डेब्यू 1998 में आई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' से हुआ था और उसके बाद वो कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। ट्विटर पर उनकी फैन फॉलोइंग 5.3 मिलियन से भी अधिक है।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर WWE में कभी नहीं हरा पाए
# फरहान अख़्तर
फरहान अख़्तर मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड हस्तियों में से एक हैं। वो एक्टर हैं, गायक हैं, कुछ फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। वो 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' से लेकर 'भाग मिल्खा भाग' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। ट्विटर पर फरहान को 12.1 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो का रहे हैं।
# रंगनाथन (आर) माधवन
आमतौर पर इन्हें आर माधवन के नाम से भी जानते हैं, उनका बॉलीवुड डेब्यू तो साल 1996 में ही हो चुका था लेकिन 2001 में आई 'रहना है तेरे दिल में' से उन्हें इस इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली। उसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे, जिनमें से '3 इडियट्स' भी एक रही। ट्विटर पर माधवन को 2.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
# जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि 6 पैक एब्स तो आधे से ज्यादा बॉलीवुड एक्टर्स के पास हैं लेकिन बॉडी बिल्डिंग का शौक जॉन को बाकी सबसे अलग बनाता है। जल्द ही वो अपने बॉलीवुड करियर की 50 फिल्में पूरी करने वाले हैं और ट्विटर पर जॉन को 2.7 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 15 बेहद खास रैसलिंग मूव्स जिनके नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखे गए
# वरुण धवन
मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक वरुण धवन को कई सालों तक एक ऐसा एक्टर माना जाता था जो कॉमेडी किरदार करना अधिक पसंद करता हो। लेकिन बदलापुर में सीरियस रोल और 2018 में आई सुई धागा से उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर जैसे करारा तमाचा जड़ा था। वरुण की ट्विटर फैन फॉलोइंग 10.5 मिलियन से भी अधिक है। खास बात यह है कि वो प्रो रैसलिंग के बड़े प्रशंसक रहे हैं।
# विंदु दारा सिंह
विंदु दारा सिंह पूर्व रैसलर और एक्टर दारा सिंह के सुपुत्र हैं और पिछले करीब 25 साल से फिल्मी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। साथ ही साथ विंदु इंडियन रिएलिटी टेलिविजन शो बिग बॉस सीज़न-3 के विजेता रहे हैं। 2014 में आई पंजाबी फिल्म 'जट जेम्स बॉन्ड' के बाद विंदु ने किसी फिल्म में काम नहीं किया है और ट्विटर पर उनके फैंस की संख्या 1.3 लाख से कुछ अधिक है।
# कपिल शर्मा
कपिल शर्मा वैसे तो एक कॉमेडियन हैं, लेकिन साल 2015 में आई 'किस-किसको प्यार करूँ' से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और उसके बाद वो एक अन्य फिल्म फिरंगी में भी लीड रोल निभा चुके हैं। खैर, बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' के लिए अधिक जाना जाता है और ट्विटर पर उनकी फैन फॉलोइंग 13.5 मिलियन को भी पार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय हस्तियां जिन्हें ट्विटर पर फॉलो करती हैं स्टैफनी मैकमैहन
# अनुपम खेर
अनुपम खेर पिछले 37 सालों से लगातार फिल्मी दुनिया का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं, ऐसा शायद ही कोई रोल बचा हो जो उन्होंने अपनी फिल्मों में ना निभाया हो। उनका फिल्मी करियर कितना सफल रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो 2 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रह चुके हैं।
# अक्षय कुमार
50 की उम्र को अक्की पार कर चुके हैं लेकिन फिटनेस ऐसी मानो कोई 20 वर्षीय नौजवान सामने खड़ा हो। जहां अन्य एक्टर्स एक-एक फिल्म के लिए महीनों मेहनत कर रहे होते हैं, वहीं अक्षय कुमार एक साल में 5-6 फिल्म कब पूरी कर लेते हैं, पता ही नहीं चलता। जैसा कि काफी लोग जानते भी होंगे कि कुमार मार्शल आर्टिस्ट रहे हैं और यही आज भी उनकी अच्छी फिटनेस का राज है। ट्विटर पर उन्हें 31.1 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं।
# द ग्रेट खली
हालांकि द ग्रेट खली से पहले भी रेसलर्स WWE में काम कर चुके थे, मगर 2007 में वो ऐसे पहले भारतीय रेसलर बने जिन्होंने WWE का कोई वर्ल्ड टाइटल जीता हो। इन दिनों वो भारत अपने रेसलिंग स्कूल(CWE) में युवा रेसलर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
खली का फिल्मी करियर वैसे तो अमेरिका में ही शुरू हो चुका था लेकिन अपना बॉलीवुड डेब्यू उन्होंने साल 2010 में आई 'कुश्ती' से किया था। फिलहाल उनका पूरा फ़ोकस अपने रेसलिंग स्कूल पर है और ट्विटर पर उन्हें करीब 1.6 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर इन गिनी-चुनी भारतीय हस्तियों को फॉलो करते हैं पॉल हेमन
# शाह रुख खान
इस नाम से भला कौन वाकिफ नहीं, 1992 में जब शाह रुख खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, तो शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि एक दिन वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक होंगे। वो पिछले 27 सालों में 90 से भी अधिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी ट्विटर फैन फॉलोइंग 38.4 मिलियन है।