मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी काफी ज्यादा करीब है और WWE ने शो के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। इस साल मनी इन द बैंक (Money In The Bank) लैडर मैच WWE के हेडक्वार्टर से आयोजित होंगे और मेंस-विमेंस के मुकाबले साथ होंगे।
ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी यूनिवर्सल टाइटल के लिए सामना होगा। खैर, मनी इन द बैंक लैडर मैच ज्यादा महत्वपूर्ण है। मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीतने से सुपरस्टार किसी भी चैंपियन पर कैश-इन करके टाइटल मैच पा सकता है। WWE इस लैडर मैच को सालों से आयोजित करा रहा है।
ये भी पढ़ें:- WWE Money In The Bank- 3 सुपरस्टार्स जिनका ब्रीफकेस जीतना गलती थी
WWE में कई सारे बड़े स्टार्स इस ब्रीफकेस को जीत चुके हैं। इस समय WWE में कुछ स्टार्स है जिन्हें इस ब्रीफकेस का मौका मिला था। इसके अलावा कुछ ऐसे भी स्टार्स है जिन्हें मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने का मौका मिला लेकिन अब वो WWE में नहीं है।
इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE से जा चुके 7 सुपरस्टार्स के बारे में जो मनी इन द बैंक लैडर मैच जीत चुके हैं।
7- Money In The Bank ब्रीफकेस विजेता रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम WWE के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक रहे हैं। रॉब ने रेसलमेनिया 22 में आयोजित हुए दूसरे मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीता था। इसके साथ ही उन्होंने जॉन सीना पर कैश-इन करके वर्ल्ड टाइटल भी जीती थी। उन्हें WWE छोड़े काफी समय हो गया है और इस समय वो इम्पैक्ट रेसलिंग में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया