31 साल तक WWE में काम करने वाला दिग्गज अब AEW की रिंग में दिखा ये तो साफ है कि WWE और AEW अब एक बड़ी दुश्मन कंपनी बन चुकी है। WWE जिनको भी रिलीज करती है उसको AEWअपने साथ जोड़ लेता है। अप्रैल महीन के वक्त WWE ने कोरोना वायरस के कारण आई मंदी के चलते सुपरस्टार्स, रेफरी, प्रोड्यूसर समेत कोच को बाहर निकाला था। कुछ रेसलर्स ने AEW को ज्वाइन किया तो अब रेफरी भी जुड़ गए हैं।The legendary referee Mike Chioda will be calling the action!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/KeHw9NQ3kC— All Elite Wrestling (@AEWrestling) August 13, 2020WWE Raw में रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर पर अटैक करने के बाद उनके कान में क्या कहा?इस हफ्ते WWE रॉ के एपिसोड में काफी सरप्राइज देखने को मिले। मेन इवेंट के बाद जो रैंडी ऑर्टन ने किया वो काफी चौंकानेे वाली चीज रही। रैंडी ऑर्टन अपने सबसे अच्छे दोस्त WWE दिग्गज रिक फ्लेयर को धोखा देकर उनके ऊपर जबरदस्त अटैक किया। WWE सुपरस्टार समोआ जो की रिंग में जल्दी हो सकती है वापसीMVP इस समय में रॉ में WWE के टॉप सुुपरस्टार्स में से एक हैं। MVP ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन सुपरस्टार्स के नाम बताए, जिनके साथ वो रेसल करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने समोआ जो के WWE में फ्यूचर को लेकर अहम अपडेट दिया है।WWE SummerSlam और फैंस की वापसी को लेकर अहम जानकारी सामने आईCOVID-19 के कारण पूरी दुनिया की हालत इस समय खराब है। WWE को भी इसकी वजह से परेशानी हो रही है। पिछले पांच महीने से फैंस एरीना में नहीं आए हैं। WWE के सभी शोज परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित हो रहे हैं। WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम हैं। अब ये ज्यादा दिन दूर नहीं है। इसके आयोजन को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। WWE के मौजूदा बड़े चैंपियन को अंधा करने की कोशिश की गई, देखने वालों के उड़ गए होशइस हफ्ते WWE NXT का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस WWE NXT के एपिसोड में कुछ मजेदार चीजें देखने को मिली। शुरूआत में ही एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। कैरियन क्रॉस ने एक शानदार मैच में डैनी बर्च को हराया। मैच के बाद WWE NXT चैंपियन कीथ ली ने शानदार एंट्री की। इसके बाद कीथ ली ने क्रॉस को मैच का कॉन्ट्रैक्ट थमाया।जॉन सीना ने ब्रे वायट के खिलाफ हुए मैच को लेकर बयान दियाWWE यूनिवर्स ने जॉन सीना को रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट (द फीन्ड) के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद से नहीं देखा है। WWE इतिहास के अनोखे मैच में से एक दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया में द फायरफ्लाई फन हाउस मैच देखने को मिला था। इस मैच में सीना का सामना वायट के अलग-अलग अवतार के अलावा अपने पहले के फेलियर और पर्सनल डीमंस से हुआ।WWE NXT रिजल्ट्स: बड़े स्टार को अंधा करने की कोशिश हुई, पूर्व चैंपियन की हुई वापसी NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने पिछले हफ्ते ही कुछ बड़े मैच तय कर दिए थे और इस वजह NXT में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत में चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली, वहीं अंत में बड़े स्टार की वापसी देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के बारे में। "You are not special. What is special is that I'm the longest-reigning #NXTChampion of all time... and at #NXTTakeOver XXX, you are stepping in the ring with THAT GUY!" @AdamColePro giving @PatMcAfeeShow something to tweet about tonight... #WWENXT pic.twitter.com/75gn64wgKc— WWE NXT (@WWENXT) August 13, 2020