SmackDown की ओर से Wrestlemania 36 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी 

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रॉयल रंबल पीपीवी समाप्त हो चुका है और अब सभी के निगाहें रेसलमेनिया पर हैं और फैंस अभी से ही डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े पीपीवी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच के विजेता ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा ऐज vs रैंडी ऑर्टन के मैच के भी इस पीपीवी में होने की संभावना है।

इन सब के अलावा रेड ब्रांड में सैथ रॉलिंस & टीम और केविन ओवेंस का फ्यूड चल रहा है और उम्मीद है कि रेसलमेनिया में इनके बीच मैच हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ स्मैकडाउन में कई बड़े फ्यूड रॉयल रंबल में ही समाप्त हो गए और उम्मीद है कि रेसलमेनिया में इस ब्रांड की तरफ से कई नए मैच देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े: 5 चीजे़ं जो WWE ने ड्रू मैकइंटायर को फैंस के बीच फेमस करने के लिए की

इस आर्टिकल में 5 ऐसे मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि ब्लू ब्रांड की तरफ से रेसलमेनिया में देखने को मिल सकती है।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेमस ( इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

शेमस vs स्ट्रोमैन
शेमस vs स्ट्रोमैन

यह बात लगभग पक्की है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे। चैंपियन बनने के बाद स्ट्रोमैन का फ्यूड शेमस के साथ शुरू हो सकता है जिन्होंने अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है।

वैसे भी शेमस ने बिल्कुल नए अंदाज में वापसी की है और पहले से कई ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं, इसलिए वह रेसलमेनिया 36 में स्ट्रोमैन के लिए बिल्कुल सही प्रतिद्वंदी रहेंगे। अब देखना यह है कि क्या वह इस मैच में मॉन्स्टर अमंग मैन को टक्कर दे पाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 न्यू डे vs जॉन मॉरिसन & द मिज़ vs द उसोज vs सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप

पिछले कुछ सालों में रेसलमेनिया में WWE रॉ, स्मैकडाउन और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए मल्टी-मैन मैच बुक कर रहा है और पिछले साल भी हमें दो फैटल 4वे टैग टीम मैच देखने को मिले थे। WWE ऐसा इसलिए करती है ताकि वह रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर एक ही मैच में सारे प्रमुख टीमों को एक साथ ला सके।

वर्तमान में जॉन मॉरिसन और द मिज़ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के साथ फ्यूड में हैं और अब जबकि यह फ्यूड रेसलमेनिया तक जारी रहने वाला है, इसलिए आने वाले समय बांकी टीमों को भी इस फ्यूड में शामिल किया जा सकता है।

#3 बेली vs साशा बैंक्स( स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)

बेली vs साशा बैंक्स
बेली vs साशा बैंक्स

फैंस काफी समय से इन दो सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं, हालांकि अभी भी ये दोनों सुपरस्टार्स दोस्त बने हुए हैं। आपको बता दें बेली पिछले साल हील टर्न लेकर साशा बैंक्स के साथ आ गई थीं।

हालांकि हील बनने के बावजूद भी बेली को दर्शकों से उतनी नफरत नहीं मिल रही है इसलिए उन्हें फेस टर्न ले लेना चाहिए। इस तरह रेसलमेनिया में इन दो दोस्तों के बीच शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

#2 डेनियल ब्रायन vs किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन vs डेनियल ब्रायन
किंग कॉर्बिन vs डेनियल ब्रायन

ब्लू ब्रांड में केवल 4 सुपरस्टार्स ही ऐसे हैं जिन्हें मेन इवेंट का दर्जा प्राप्त है और उनमें से एक किंग कॉर्बिन है। रॉयल रंबल पीपीवी में रोमन रेंस से हारने के साथ ही कॉर्बिन का उनके साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है और स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन ही एकमात्र टॉप बेबीफेस बचे हैं जिनके साथ वह दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं।

वैसे भी डेनियल ब्रायन का द फीन्ड के साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है और वह किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड में आ सकते हैं और उम्मीद है कि यह फ्यूड रेसलमेनिया तक जारी रहेगी।

#1 द फीन्ड 'ब्रे वायट' vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

द फीन्ड vs रोमन रेंस
द फीन्ड vs रोमन रेंस

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि स्मैकडाउन में मेन इवेंट सुपरस्टार्स की कमी है इसलिए WWE बुकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं कर सकता। ब्रे वायट जिन्होंने रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन को हराया था वह नए शिकार की तलाश में हैं।

अब जबकि कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ ब्रे वायट 'रोड टू रेसलमेनिया' के दौरान फ्यूड शुरू कर सकते हैं लेकिन सारे संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि रेसलमेनिया में द फीन्ड vs रोमन रेंस का मुकाबला होने जा रहा है। वैसे भी इन दोनों सुपरस्टार्स का पुराना इतिहास रहा है जहां रोमन ने हैल इन ए सैल में वायट को हराया था और फीन्ड अपनी इस पुरानी हार का बदला लेने के लिए रोमन के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।

Quick Links