WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 12 अप्रैल 2017

WWE सुपरस्टार पेज ने ट्विटर पर अपनी इंजरी के बारे में जानकारी दी हाल ही में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद से सुपरस्टार पेज काफी चर्चा में आ गई थी। लेकिन अब WWE पेज को जल्द मेडिकल क्लीयर होने के बाद उन्हें टेलीविजन में लाना चाहता है। PW Insider के अनुसार पेज ने चैकअप के बाद खुद ट्विटर पर अपनी इंजरी के बारे में अपडेट दिया है।

Ad

रोमन रेंस के फैंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE से निकालने के लिए पेटिशन कैंपेन चलाया

इस हफ्ते के रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रोमन रेंस पर किया गया अटैक काफी सारे फैंस को अच्छा नहीं लगा। एक फैन ने इसी बात की वजह से WWE से ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से निकालने के लिए Change.org वेबसाइट पर एक पेटिसन डाल दी है, जिसका सैकड़ों फैंस ने समर्थन भी किया है। Change.org दरअसल एक वेबसाइट पर है, जिस पर जाकर कोई भी शख्स किसी भी मुद्दे को लेकर पेटिशन(याचिका) बना सकता है। हालांकि कई बार लोग अजीबोगरीब बातों और मुद्दों को लेकर पेटिशन बना देते हैं, जिसका लोग काफी मजाक उड़ाते हैं। इस याचिका को आप इस फोटो के जरिए देख सकते हैं।


एक ही मैच में दो बार मूव लगाकर नाया जैक्स ने शार्लेट की हालत खराब की

नाया जैक्स ने इस मंडे नाइट रॉ में अपने प्रदर्शन से पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया है। इस मंंडे नाइट रॉ में उन्होंने कई चतुराई भरे अपने मूव्स से शार्लेट को पस्त कर दिया था। पहले दो बार उन्होंने शार्लेट को शोल्डर ब्रेकर दिए। जिससे शार्लेट की हालत खराब हो गई। इसके बाद उन्होंने शार्लेट के सिर को अपने घुटने में फंसाकर उन्हें चित कर दिया था। नतीजा ये निकला की शार्लेट खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। और इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।


मैं स्मैकडाउन लाइव का सबसे बड़ा सुपरस्टार हूं: केविन ओवंस

केविन ओवंस ने कहा, "हमेशा यह बात कही जाती है कि स्मैकडाउन में सबको मौका मिलता है, लेकिन सच यह नहीं है। मुझे इस बात का काफी दुख हुआ था, जब मुझे पहली बारी में स्मैकडाउन में नहीं चुना गया था, यहाँ तक कि रॉ ने मुझे बहुत बाद में चुना और मैं उससे बहुत ज्यादा बेहतर हूँ। अब मैं एक दम स्मैकडाउन के लिए अच्छा हो गया, जिसकी वजह से उन्होंने मुझे चुन लिया। यहाँ बस उन्हें मौका मिलता है, जिन्हें कि डैनियल ब्रायन या फिर शेन मैकमैहन पसंद करते हैं। मुझे कोई भी मौके की जरूरत नहीं है, मैं अपने मौके खुद बनाऊंगा। मैं स्मैकडाउन लाइव का सबसे बड़ा सुपरस्टार हूँ।"


ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

WWE स्मैकडाउन और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच हुआ। मैच में 'द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल' शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ जीत दर्ज की। पिछले हफ्ते नाकामुरा के डैब्यू के दौरान भी दोनों स्टार्स का सामना डार्क मैच में हुआ था। उस समय भी नाकामुरा ने अपने पहले मेन रोस्टर मैच में जीत हासिल की थी।


Payback में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हो सकता है स्ट्रैचर मैच

Wrestling Observer Radio के हाल के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने एक खास बात सामने रखी है। डेव मैल्टजर ने अंदाजा लगाया है कि पेबैक में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्ट्रैचर मैच हो सकता है।


द शील्ड को काफी जल्दी तोड़ दिया गया: रोमन रेंस

टॉक इज़ जैरिको पोडकास्ट पर बोलते हुए रोमन रेंस ने कहा, "अगर उन्हें हमारे ब्रेक अप की परवाह तो उन्हें हमसे प्यार करना होगा। हममें काबिलियत थी कि हम उन्हें द शील्ड से प्यार करने पर मजबूर कर सकते थे। हम अपने किरदारों में थोड़ा सा बदलाव कर सकते थे। द शील्ड को समय से पहले तोड़ दिया गया और जिस तरीके से सबकुछ हुआ, हम इस काम को सही से नहीं कर पाए।


सैथ रॉलिंस ने पैडीग्री छोड़कर नया फिनिशिंग मूव अपनाया

रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस ने एक फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया। सैथ रॉलिंस मई 2015 और रैसलमेनिया 33 के बीच तक ट्रिपल एच के पैडीग्री का इस्तेमाल करते रहे हैं। बीच-बीच में कर्ट स्टॉम्प फिनिशर मूव का भी इस्तेमाल करते थे। WWE ने कर्ट स्टॉम्प को खतरनाक मानते हुए रैसलमेनिया 31 के बाद बैन कर दिया। विंस मैकमैहन को मानना था कि इस मूव को आसानी से किया जा सकता है और ये PG प्रोडक्ट के लिए ठीक नहीं है। आपको बता दें कि कर्ब स्टॉम्प की वजह से जॉन सीना की नाक टूट गई थी।


ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस पलटाने से पहले रोमन रेंस उसमें से निकलते हुए नजर आए

कल हुए मंडे नाइट रॉ में एक बेहद खतरनाक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। एंबुलेंस में लेटे रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंबुलेंस समेत पलटा दिया। लेकिन WWE की वीडियो को अगर ध्यान से देखें तो स्ट्रोमैन द्वारा एंबुलेंस पलटाते वक्त किसी की उतरते हुए एक परछाई सी दिखाई देती है, एंबुलेंस में सिर्फ रोमन रेंस ही थे। ऐसे में माना जा सकता है कि एंबुलेंस पलटने से पहले रोमन रेंस उसमें से उतर गए थे।


शेक अप के बाद Raw से SmackDown में आए WWE सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

रॉ में शेक अप के बाद स्मैकडाउन में सुपरस्टार स्टार्स के साथ शेक अप हुआ। कुल 13 सुपरस्टार्स को इस शेक अप में जगह दी गई। रॉ के बड़े सुपरस्टार्स मे भी शिरक्त की जबकि कुछ नाम चौंकने वाले थे। स्मैकडाउन वैसे ही फैंस काफी पंसद करते है लेकिन शेक अप के बाद इस शो को खाफी फायदा होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications