WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 21 अप्रैल 2017

फिन बैलर को "नाजुक" कहने के कमेंट पर बुकर टी ने सफाई दी इस हफ्ते के अपने साप्ताहिक पॉडकास्ट पर बुकर टी ने फिन बैलर को कमज़ोर परफ़ॉर्मर कहने की बात पर सफाई दी। “इस बिज़नेस में आप चोटिल होने वाला लेबल नहीं लगवाना चाहेगा। क्या आप जानते है मेरे कहने का क्या अर्थ था? जिस रैसलर को मैंने नाजुक कहा, उसके पीछे का मतलब आप जानते हैं? उसे वो लेबल नहीं लगवाना चाहिए।"

Ad

SmackDown Live में चैंपियनशिप मैच के लिए WWE का फ्यूचर प्लान सामने आया

Cageside Seats के अनुसार असल प्लान ये है कि रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ाई स्मैकडाउन लाइव में होगी। वैसे भी रैसलमेनिया 33 से पहले इन दोनों के बीच कई मैच इस टाइटल के लिए हो चुके है। लेकिन हर बार रैंडी ऑर्टन एजे स्टाइल्स के ऊपर भारी पड़े।


फिन बैलर ने नई टीम बनाने की ओर इशारा किया

फिन बैलर ने एक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और उनकी एक्शन फिगर मौजूद है। उस फोटो में द क्लब ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के साथ थे, तो उनके हाथ में WWE यूनिवर्सल टाइटल था। काफी समय से यह अफवाहें सामने आ रही है कि डीमन किंग और बुलट क्लब मेम्बर गैलोज और एंडरसन के साथ मिलकर NJPW और रिंग ऑफ ऑनर की तरह टीम बना सकते हैं। अब लग रहा है कि वो अफवाहें सच हो सकते हैं, क्योंकि बैलर ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर यह पिक्चर पोस्ट की।


अगले WWE चैंपियन को लेकर सट्टाबाजार का भाव सामने आया

WWE चैंपियनशिप को लेकर पिछले कुछ दिनों से बातें चल रही हैं। इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान जिंदर महल ने 6 पैक चैलेंज मैच जीता और WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए। WWEleaks.com की स्टोरी के मुताबिक, उन स्टार्स के संभावित नाम सामने आ रहे हैं, जो रैंडी ऑर्टन को हराकर अगले WWE चैंपियन बन सकते हैं।


"मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया फिर भी WWE ने मुझे सस्पेंड कर दिया"

E! Online की रिपोर्ट के अनुसार, WWE सुपरस्टार पेज वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण कंपनी से अपने सस्पेंशन की खबर सुनकर बहुत ज्यादा परेशान हो गयी थीं। इस बीते बुधवार को हिट टीवी सीरीज टोटल डीवाज के हाल के एपिसोड में इस वीडियो फुटेज का ब्रॉडकास्ट किया गया था।


रिटायरमेंट के बाद पहली बार स्टोन कोल्ड के पॉडकास्ट पर नजर आएंगे अंडरटेकर

डीएस ब्रेकिंग न्यूज शो में अंडरटेकर को लेकर एक बहुत बड़ी बात सामने आई है। इस शो में कहा गया है कि अगर स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट वापस आता है तो इसके पहले गेस्ट अंडरटेकर होंगे।


बैरन कॉर्बिन जल्द ही नए एंट्रेंस थीम म्यूजिक के साथ रिंग में उतर सकते हैं

Wrestling Observer Newsletter के अनुसार अब बैरन कॉर्बिन नए एंट्रेंस थीम म्यूजिक के साथ रिंग में उतरेंगे। साथ ही साथ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उन्हें अब मेन इवेंट में पुश मिल सकता है।


रोमन रेंस के बड़े भाई की मौत को लेकर अहम जानकारी का खुलासा

कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि पूर्व WWE सुपरस्टार रोज़ी (मैथ्यू अनोआ'ई) का 47 साल की उम्र में निधन में हो गया। शुरुआत में रोज़ी के परिवार द्वारा बताया गया था कि हार्ट फेलियर की वजह से रोज़ी की मौत हुई, लेकिन अब उनकी मौत को लेकर डिटेल्स सामने आ गई हैं। रोजी़ के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि रोज़ी की हेल्थ लगातार पिछले सालों से लगातार गिर रही थी, क्योंकि उनका वजन काफी बढ़ गया था।


WWE में गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

Wrestling Observer Newsletter के अनुसार, WWE के साथ गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। लेकिन इस व्यापार को आगे बढ़ाते रहने के लिए हाल ही में उन्होंने एक नई डील की है। यहां पर एक खुलासा और हुआ है कि गोल्डबर्ग की वापसी और उनको पुश मिलने के पीछे ब्रॉक लैसनर का हाथ था।


अगले WWE यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर सट्टाबाजार का भाव सामने आया

WWE में भी सट्टाबाजार का काफी प्रभाव रहता और इसकी वजह से काफी मजेदार चीजें निकलकर सामने आती हैं। Betwrestling.com के मुताबिक, अगले WWE यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर सट्टाबाजार में कुछ मजेदार भाव निकलकर आए हैं। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराने वाले स्टार्स को लेकर सट्टाबाजार में इस तरह के भाव चल रहे हैं। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रॉक लैसनर को हराने के फेवरेट माने जा रहे हैं।


रायबैक ने जिंदर महल को लेकर अपमानजनक शब्दों को इस्तेमाल किया

पूर्व WWE सुपरस्टार और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक ने अपने पोडकास्ट ‘Conversations With The Big Guy’ में जिंदर महल के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। रायबैक ने जिंदर महल को आगाह किया कि उन्हें ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की गाइडलाइंस को लेकर सजग रहना चाहिए।


Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications