WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 23 अप्रैल 2017

गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड के करीब पहुंचीं NXT विमेंस चैंपियन असूका, 165 मैचों में लगातार जीत दर्ज की

NXT विमेेंस चैंपियन असूका के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। वो अब एक अनोखे रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है।असूका अब तक 165 मैच लगातार नहीं हारी हैं। 2015 से इस NXT चैंपियन ने एक भी मैच नहीं हारा है। इस बार NXT लाइव इवेंट क्रिस्टल रिवर में हुआ। वहां भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को मात दे दी।


कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते Raw के लिए एक 'डंपस्टर मैच' का एलान किया

पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरे रॉ में छाए रहे। ऐसा लग रहा था कि रॉ रोस्टर में उनका ही नाम था। उन्होंने बैकस्टेज में कलिस्टो को बुरी तरह पीटकर कूड़े के ढेर में डाल दिया था। कलिस्टो ने ट्विटर पर इसके बाद स्ट्रोमैन को डंपस्टर मैच के लिए चैलेंज दिया था। लेकिन अब कर्ट एंगल ने उनकी विश पूरी करते हुए ट्विटर पर अगले हफ्ते रॉ में कलिस्टो पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच पक्का कर दिया है। हालांकि ये मैच कुछ खास नहीं है। क्योंकि आप अंदाजा लगा सकते है कि विशालकाय स्ट्रोमैन कलिस्टो का क्या हाल करेंगे।


RKO का इस्तेमाल करने वाले रैंडी ऑर्टन पहले सुपरस्टार नहीं थे

ब्रैड स्टट्स ने ट्विटर पर एक GIF पोस्ट की, जिसमें यह दिखाया गया था कि "काऊबॉय" बॉब ऑर्टन 1987 में WWE लाइव इवेंट के दौरान डॉन मुरैको को RKO दे रहे थे। बॉब ने प्रोफेशनल रैसलिंग में डैयू 1972 में हुआ था और वो 66 साल की उम्र में रिटायर हुए, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई चैंपियनशिप जीती, लेकिन वो कभी भी WWE में सिंगल टाइटल नहीं जीत पाए। उन्हें 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।


"WrestleMania में एक बार एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं"

WETM NBC एलमिरा को हाल ही में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। उनका कहना था कि 2006 में जब उन्होंने WWE छोड़ा था तो उन्हें उसका कोई पछतावा नहीं है साथ ही उन्होंने सबसे खास बात ये कही की वो एजे स्टाइल्स के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में फाइट करना चाहते है।


"ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होने वाले मैच के लिए मैं कलिस्टो की सलामती की दुआ मांगता हूं"

ट्विटर पर कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते रॉ में कलिस्टो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच डंपस्टर मैच का एलान किया है। इसके तुरंत बाद ही सुपरस्टार बिग ई ने इस मैच को लेकर कलिस्टो को ट्विटर पर आड़े हाथ लिया है। बिग ई ने कलिस्टो का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर कलिस्टो को लिखा की वो भगवान से दुआ कर रहे है कि कलिस्टो को बुद्धि दे।


हाउस ऑफ हार्डकोर में 'ब्रोकन' किरदार में नजर आए मैट हार्डी

WWE में वापसी करने के बाद से ही हार्डी बॉयज को माइक के साथ ज्यादा समय नहीं दिया गया है। ना ही अबतक कोई ऐसा सैगमेंट देखने को मिला हो, जिससे की हार्डी बॉयज अपने किरदार के लिए कोई जगह बना सके, लेकिन मैट हार्डी ने अपने 'ब्रोकन' गिमिक की झलक जरूर दी है।


तजीरी ने WWE को अलविदा कहा

ट्विटर पर अपने पोस्ट के जरिए योषिहीरो तजीरी ने इस बात का आधिकारिक ऐलान किया कि अब वो WWE का हिस्सा नहीं है। उनके हिसाब से उन्हें यह फ़ैसला उनकी उम्र को देखते हुए लेना पड़ा। यह चीज ध्यान में रखने वाली है कि पिछले एक दशक में उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ उनके घुटने ने दी है। अब वो 46 साल के है और उम्र उनके साथ नहीं है।