WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 24 जून, 2017

वापसी के बाद यूएस चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर आ सकते हैं रुसेव Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE सुपरस्टार रुसेव वापसी के बाद से सीधे यूंएस चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। रुसेव को WWE मेडिकल टीम द्वारा हरी झंडी मिल गई है और वो इस हफ्ते दो लाइव इवेंट में भी हिस्सा लेंगे।


WWE में जल्द नजर आ सकते हैं हल्क होगन

Fightful की रिपोर्ट के अनुसार हल्क होगन और WWE के बीच उनकी वापसी को लेकर बातचीत चल रही है। रिपोर्ट को सच माने, तो WWE में आने या आने का फैसला अब पूरी तरह से हल्क होगन के हाथ में ही है।


फैंस के लिए बड़ी खबर, WWE के बड़े इवेंट में हिस्सा लेंगे सुपरस्टार सीएम पंक

सीएम पंक के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सीएम पंक 1 और 2 जुलाई को होने वाले इटरनल कॉन पॉप कल्चर कनवैंशन में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में सीएम पंक के साथ प्रोफेशनल रैसलिंग के अन्य सुपरस्टार टॉमी ड्रीमर, एस्ले मसारो, बबा रे डैडली, द नैस्टी बॉयज,WWE हॉल ऑफ फेमस, ग्रेग वैलेनटाइन और मिक फॉली भी हिस्सा लेंगे।


हार्डकोर रैसलिंग लैजेंड मिस्टर पोगो ने 66 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा

Yahoo News की रिपोर्ट के अनुसार हार्डकोर रैसलिंग लैजेंड टेट्सो सेकिगावा, जिन्हें रिंग में मिस्टर पोगो के नाम से जाना जाता हैं, उनकी जापान में मौत हो गई। 66 वर्षीय पोगो की हाल में अस्पताल में बैक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद दिमाग में इन्फेक्शन के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा।


द ग्रेट खली की स्टूडेंट कविता दलाल का विमेंस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पक्का, WWE ने जारी किया प्रोमो

WWE ने आज एलान किया कि पूर्व पावरलिफ्टर और साउथ एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विनर कविता दलाल का WWE द्वारा आयोजित 'मे यंग क्लासिक विमेंस टूर्नामेंट' के लिए सिलेक्ट कर लिया गया हैं।


"ट्रिपल एच के साथ जिस दिन मेरा मुकाबला होता, वो मेरी जिंदगी का सबसे गंदा दिन होता"

इसके अलावा रॉयबैक ने बताया की कैसे उनके और ट्रिपल एच के बीच फ्यूड छेड़ी थी। लेकिन इसका कुछ हुआ नहीं। रॉयबैक ने कहा कि,"ये कुछ भी नहीं था। और ये प्लान अपने लिए काम करने वाला नहीं था। मैंने इसके बारे में कोई मीटिंग नहीं की। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों लेकिन मुझे जो अच्छा लगा मैंने वो कह दिया था। ट्रिपल एच ने हमेशा चीजों को बड़ा रखने की कोशिश की है। लेकिन अंत में कुछ होता नहीं है। ऐसा ही हम दोनों की फ्यूड का भी हुआ था। मुझे अब ये अच्छा लगता है कि मेरी लड़ाई ट्रिपल एच के साथ नहीं हुई। अगर हुई होती तो वो मेरे लिए सबसे गंदा दिन होता।"


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर WWE में नजर आ सकते हैं

लैश्ले ने ट्वीट में ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि वह 2 जुलाई को होने वाले प-पर-व्यू इवेंट स्लैमीवर्सरी पर किसी कॉर्नरमैन की तलाश कर रहे है, क्या वह डोनाल्ड ट्रंप ? आप इस ट्वीट को ऊपर देख सकते है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now