सैथ रॉलिंस ने WWE चैंपियन जिंदर महल को लाइव इवेंट में चैलेंज किया WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने 24 जून 2017 को कनाडा में हुए WWE लाइव इवेंट में शिरकत की और उन्होंने आकर WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल को चैलेंज किया। रॉलिंस के इस तरह नज़र आने से काफी हैरानी हुई, क्योंकि यह स्मैकडाउन का लाइव इवेंट था और रॉलिंस रॉ ब्रांड के सुपरस्टार हैं। Seth Rollins aparece en el evento de #SDLive desde Vancouver, para confrontar al campeón de WWE, Jinder Mahal. pic.twitter.com/zQGlkfVtih — ProWrestling Español (@ProWrestlingEsp) June 25, 2017 डेनियल ब्रायन ने रैसलिंग में वापसी की ओर इशारा किया डेनियल ब्रायन ने ट्विटर पर जाकर कोडी रोड्स को रिंग ऑइ ऑनर के पीपीवी "बेस्ट इन द वर्ल्ड" में क्रिसटोफर डेनियल्स के खिलाफ ROH वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी। पहले उन्हें मुबारकबाद देने के बाद ब्रायन ने लिखा कि अगर कोडी 462 दिनों तक चैंपियन बने रहते हैं(जितने दिन ब्रायन ROH चैंपियन रहे) तो वो उनके खिलाफ जाएंगे। फैंस ब्रायन का ट्वीट नीचे देख सकते हैं: Side note, if you hold the @ringofhonor title 462 days I may have to come after you, which would be 9/28/18. Be forewarned! #FinalCountdownhttps://t.co/alSLGCeNcX — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) June 25, 2017 रुसेव ने लाइव इवेंट में नए लुक के साथ वापसी की रुसेव ने एक्शन में 24 जून को वापसी की और वो कनाडा में हुए स्मैकडाउन लाइव इवेंट में पहला मैच लड़ा। वापसी के बाद रुसेव ने केविन ओवंस और सैमी जेन का मुकाबला यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। WWE SmackDown के लाइव इवेंट में नजर आएंगे यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने इस बात की पुष्टी की है कि ब्रॉक लैसनर 29 जुलाई को मिशीगन में होने वाले WWE लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे। यह जो लुईस एरीना में होने वाला आखिरी इवेंट होगा। WWE के सिंगापुर और जापान दौरे के लिए वापसी करेंगे क्रिस जैरिको अगले हफ्ते से शुरु होने वाले WWE के इंटरनेशनल टूर के लिए क्रिस जैरिको का नाम रॉ रोस्टर में डाला गया है। जिसका मतलब है कि जापान और सिंगापुर में होने वाले रॉ के लाइव इवेंट में क्रिस जैरिको मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। ROH Best In The World रिजल्ट्स: कोडी रोड्स बने रिंग ऑफ ऑनर वर्ल्ड चैंपियन रिंग ऑफ ऑनर (ROH) का पीपीवी बेस्ट इन द वर्ल्ड 23 जून को अमेरिका के मैसाचुसेट्स में हुआ। शो में एक जबरदस्त स्ट्रैप मैच, 6 मैन टैग टीम मैच, ROH टीवी टाइटल मैच और एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला। The American Nightmare @CodyRhodes is the new Ring of Honor World Champion, but what does this mean for ROH? #ROHBITWpic.twitter.com/Q7taPlqBcf — ROH Wrestling (@ringofhonor) June 24, 2017 शुरुआत में जॉन सीना को देखकर विंस मैकमैहन ने उन्हें बैकस्टेज से बाहर करने को बोला: ब्रूस प्रिचार्ड WWE के पूर्व जाने माने प्रोड्यूसर ब्रूस प्रिचार्ड ने अपने हालिया पोडकास्ट Something To Wrestle में बताया कि जब विंस मैकमैहन ने जॉन सीना को पहली बार देखा था, तो उन्हें लगा था कि सीना स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करते हैं।