WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 8 जून, 2017

Money In the Bank पीपीवी से पहले भारतीय मूल के WWE चैम्पियन जिंदर महल चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे?

स्मैकडाउन लाइव में अगले हफ्ते होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को रद्द करने का फ़ैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs जिंदर महल के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को टाल दिया है। महल ने ऑर्टन को बैकलैश पीपीवी में हराकर वो 50वें WWE चैम्पियन बने। चैम्पियन बनने के कुछ हफ्तों के अंदर ही स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया कि मनी इन द बैंक पीपीवी में ऑर्टन को महल के खिलाफ उनका रीमैच होगा। WWE ने 13 जून को होने वाले स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के लिए एक आधिकारिक बयान दर्ज पोस्ट किया।


समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर को भेजा धमकी भरा मैसेज

इस हफ्ते रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर समोआ जो ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रॉक लैसनर को मैसेज भेजा है। वो भी उनके एडवोकेट पॉल हेमेन के हाथों। समोआ जो ने अपने कोक्विना क्लच से पॉल हेमेन को बेहोश कर दिया था। और यही मैसेज उन्होंने लैसनर को उनके हाथों भेजा है।


समोआ जो और पॉल हेमेन के बीच ट्विटर पर लड़ाई देखने को मिली

इस हफ्ते रॉ में पॉल हेमेन और समोआ जो के बीच रॉ में काफी कुछ देखने को मिला। लेकिन इसके बाद इन दोनों के बीच ट्विटर पर घमासान शुरू हो गया है। समोआ जो और हेमेन ने ट्विटर पर अपनी बातों से युद्ध छेड़ दिया है। और ये घमासान अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर के आने को लेकर हुआ है। हेमेन ने समोआ जो पर दावा किया है कि अगले हफ्ते रॉ में लैसनर उनका बदला लेकर रहेंगे।हेमेन ने एक स्लो मोशन वीडियो इस हफ्ते रॉ की ट्विटर पर पोस्ट की। और उन्होंने इसमें लिखा कि, स्पॉटलाइट में तुम्हारा मोमेंट कुछ ऐसा है। तुम इससे अपनी बदनामी चाहते हो। जो कि अब हो रही है। इसके बाद समोआ जो ने भी इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया की, तुम्हारे साथ मैंने ऐसा कर मैसेज पहुंचा दिया है और अगर नहीं पहुंचा तो मैं दोबारा भी पहुंचा सकता हूं।


भारतीय मूल के WWE चैम्पियन जिंदर महल की एंट्री में नए बदलाव देखने को मिले

WWE चैम्पियन जिंदर महल का मेकओवर किया गया है। उनकी एंट्रेंस ग्रैपिक्स में बदलाव किया गया है। फैंस उसकी एक झलक नीचे दी हुई क्लिप में देख सकते हैं। WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मोजो राउली के साथ मैच से पहले महल के एंट्रेंस से पहले नए ग्रैफिक को इंट्रोड्यूस किया।


"अगर द रॉक अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे तो हम उनका पूरा सपोर्ट करेंगे"

विंस मैकमैहन की पत्नी लिंडा मैकमैहन ने कहा है कि अगर द रॉक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़े होते है तो हम उन्हें पूरा सपोर्ट करेंगे। याहू न्यूज को हाल ही में लिंडा मैकमैहन ने अपना इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि द रॉक 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होंगे। इसके अलावा यहां ये भी बताया कि क्यों लोग चाहते है कि वो राष्ट्रपति पद के लिए आगे आएं।


WWE में जल्द हो सकती है अथॉरिटी की वापसी

पिछले कुछ हफ्तों से कर्ट एंगल को सीक्रेट मैसेज आ रहे हैं और Cageside Seats की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस एंगल के जरिए ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को वापस लेकर आ सकते हैं।रॉ के पिछले दो एपिसोड में शो के कमेंटेटर कोरी ग्रेवेस और जनरल मैनेजर कर्ट एंगल एक टेक्स्ट मैसेज के ऊपर चर्चा करते हुए पाए जा रहे हैं। उस मैसेज में क्या लिखा है यह बात अभी भी साफ नहीं है, लेकिन एंगल यह कहते हुए पाए गए थे कि अगर वो लीक गया, तो उन्हें खत्म कर देगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now