प्रोफेशनल रेसलिंग में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। फैंस को जहां शानदार स्टोरीलाइन और मुकाबले देखने को मिलते हैं तो वहीं कुछ अफवाहें भी उनका ध्यान अपनी ओर खीचती हैं। रेसलिंग में कब कौन सा बड़ा बदलाव हो जाए किसी को खबर तक नहीं लगती है। इसके अलावा रेसलिंग की दुनिया में अफवाहों का दौर हमेशा चलता रहता है।
ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है
ये ऐसी अफवाहें होती है जो या तो सच होती है या फिर इतना कोई अस्तिव नहीं रहता है। रॉयल रंबल के बाद से कंपनी रेसलमेनिया 36 की तैयारियों में काफी तेजी से जुट गई थी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते कंपनी को बड़ा बदलाव करना पड़ा। अब रेसलमेनिया पीपीवी फैंस के बिना ही परफॉर्मेंस सेंटर में होगा।
खैर WWE हो या फिर NXT या फिर AEW सभी रेसलिंग कंपनियों में आने वाले समय में होने वाली कई चीज़ों को लेकर अफवाहें चल रही हैं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं रेसलिंग से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहों पर जो सच होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए।
#3 सच होनी चाहिए: WWE ने आखिरी समय में अंडरटेकर को रेसलमेनिया 36 में लाने का फैसला लिया
कुछ अफवाहों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि द अंडरटेकर को रेसलमेनिया 36 में लाने के लिए आखिरी समय फैसला लिया गया। स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोलोहू के मुताबिक अंडरटेकर का मुकाबला सुपर शोडाउन में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होना था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
लेकिन रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स की चोट के चलते ऐसा नहीं हो पाया था। ऐसे में एजे स्टाइल्स को रेसलमेनिया 36 के लिए अंडरटेकर को चुनना पड़ा। हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह सच हो क्योंकि रेसलमेनिया जैसे ग्रैंड स्टेज पर एजे स्टाइल्स एक दिग्गज प्रतिद्वंदी के हकदार थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं