WWE Money In The Bank 2020: 5 बड़े मुकाबले जो बुक हो सकते हैं

मनी इन द बैंक पीपीवी 2020
मनी इन द बैंक पीपीवी 2020

WWE द्वारा हाल ही में आयोजित रेसलमेनिया 36 पीपीवी के बाद अब कंपनी की नजर अगले महीने होने वाले इवेंट मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू पर है। इस इवेंट का आयोजन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी के WWE हेडक्वार्टर में होगा। इस बार फैंस इस इवेंट को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है।

Ad

इस इवेंट के लिए कंपनी अभी तक लैडर मैचों के अलावा दो और मैच बुक कर चुकी है। इनमें से एक मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए वर्तमान विमेंस चैंपियन बेली और टमिना के बीच होगा। इस इवेंट को दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी कुछ बेहतरीन मैच को इस पीपीवी का हिस्सा बनाएगी ताकि फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करे।

यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े मैचों के बारें में बात करेंगे जो कंपनी अगले महीने होने वाले मनी इन बैंक पीपीवी के लिए बुक कर सकती है।

# 5 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच

स्मैकडाउन
स्मैकडाउन

हाल ही में आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जे उसो, द मिज़ और बिग ई के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए बिग ई जीत हासिल की और इस तरह न्यू डे टैग टीम एक बार फिर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही।

Ad

रेसलमेनिया 36 में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट सोलो मैच बुक किया गया था क्योंकि उस समय द मिज की तबीयत ख़राब थी और उन्हें कंपनी ने ट्रिपल थ्रेट मैच से हटा दिया था। मिज और मॉरिसन टीम टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे से रीमैच की मांग कर सकते हैं। कंपनी इस मैच को अच्छा बनाने के लिए उसोज टैग टीम को भी इनके टैग टीम के साथ मनी इन द बैंक पीपीवी में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए बुक कर सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच

टैग टीम
टैग टीम

रॉ टैग टीम ऑथर्स ऑफ़ पेन के सदस्य रेजर इस समय इंजरी के कारण टीवी से दूर है। ऑस्टिन, एंड्राडे और जेलिना वेगा ने हाल ही मिलकर एक हील ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप को बनकर अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और इस वजह से कंपनी इन्हें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच के लिए बुक नहीं कर सकती है।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 ऐतिहासिक WWE मैच जिनमें माइक किओडा ने रेफरी की भूमिका निभाई थी

इस समय रॉ टैग टीम डिविजन में सबसे बेहतरीन टैग टीम वाइकिंग रेडर्स है और इसके साथ ही इस समय रॉ टैग टीम चैंपियनशिप स्ट्रीट प्रॉफिट्स के पास है। इस वजह से कंपनी इन दोनों टैग टीम के बीच मनी इन द बैंक पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच बुक कर सकती है।

# 3 मैंडी रोज बनाम सोन्या डेविल के बीच मैच

नई फ्यूड शुरू
नई फ्यूड शुरू

WWE ने ओटिस और मैंडी रोज को एक साथ लाने के लिए बेहतरीन स्टोरीलाइन का निर्माण किया था। सभी रेसलिंग फैंस को इस समय ओटिस और मैंडी रोज की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। हाल में आयोजित स्मैकडाउन के एपिसोड में सोन्या डेविल और उनकी पुरानी दोस्त के मैंडी रोज के बीच एक छोटी झड़प देखने को मिली।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अब कहां है?

इन दोनों रेसलर्स को पुश देने के लिए कंपनी मनी इन द बैंक पीपीवी में इन रेसलर्स के बीच में एक सिंगल मैच बुक कर सकती है या कंपनी ओटिस और डॉल्फ जिगलर को भी इस मैच का हिस्सा बना सकती है।

# 2 ड्रू मैकइंटायर बनाम सैथ रॉलिंस (WWE चैम्पियनशिप) के बीच मैच

द आर्किटेक्ट
द आर्किटेक्ट

हाल ही में आयोजित रॉ के एपिसोड के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और एंड्राडे के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच को मैकइंटायर ने जीत लिया लेकिन मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने पीछे से आकर वर्तमान WWE चैंपियन पर अटैक कर दिया था। इस वजह से कंपनी मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और द आर्किटेक्ट के बीच मैच बुक कर सकती है।

Ad

#1 शार्लेट फ्लेयर और आईओ शिराई के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच

NXT चैंपियनशिप
NXT चैंपियनशिप

आईओ शिराई इस समय NXT रोस्टर की सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं और पिछले कुछ समय से कंपनी इन्हें बड़ा पुश दे रही हैं। शार्लेट फ्लेयर ने रेसलमेनिया 36 में NXT सुपरस्टार रिया रिप्ली को हराकर NXT चैंपियनशिप जीती थी और इस समय उन्हें किसी बेहतरीन विरोधी की तलाश है जो उनके टाइटल रन को सफल बनाने में मदद कर सके। इस वजह से WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में NXT चैंपियनशिप के लिए आईओ शिराई और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच बुक कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications